Begin typing your search above and press return to search.

CG Bed– Ded Admission:– बीएड-डीएलएड की दो हजार से ज्यादा सीटें सेकेंड काउंसलिंग के बाद भी रिक्त, कल से शुरू होगी थर्ड राउंड की काउंसलिंग

CG Bed– Ded Admission:– दो राउंड की काउंसलिंग की 6 सूची जारी होने के बावजूद भी बीएड और डीएड की दो हजार सीटें रिक्त हैं। जिसके लिए कल 14 नवंबर से तीसरी और अंतिम चरण की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद तीन सूची जारी होगी जिसमें 27 नवंबर तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।

CG Bed– Ded Admission:– बीएड-डीएलएड की दो हजार से ज्यादा सीटें सेकेंड काउंसलिंग के बाद भी रिक्त, कल से शुरू होगी थर्ड राउंड की काउंसलिंग
X
By Radhakishan Sharma

Raipur रायपुर। बीएड– डीएलएड की दो राउंड की काउंसलिंग के बाद भी दो हजार से ज्यादा सीटें रिक्त हैं। दो राउंड की 6 सूची जारी कर प्रवेश दिए गए बावजूद इसके 2000 से अधिक रिक्त सीटें रह गई है। रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए कल 14 नवंबर से 16 नवंबर शाम पांच बजे तक थर्ड राउंड की काउंसलिंग होगी। बता दें कि यह अंतिम चरण की काउंसलिंग है। इसमें इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी कल 14 नवंबर से 16 नवंबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश में बीएड और डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए दो राउंड की काउंसलिंग करवाने और 6 प्रवेश सूची जारी करने के बाद भी दो हजार से ज्यादा सीटें अब तक रिक्त है। रिक्त सीटों में बीएड की 1400 सीटें,डीएलएड में 600 और बीएबीएड व बीएससी बीएड में 24 सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए थर्ड राउंड की काउंसलिंग की जानी है। यह काउंसलिंग अंतिम चरण की होगी। जिसके लिए कल 14 नवंबर से 16 नवंबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा।

पुराने अभ्यर्थी निःशुल्क वही नए शुल्क के साथ करवा सकेंगे पंजीयन:

पूर्व में दो चरणों में पंजीकृत अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व की काउंसलिंग में भाग तो लिया है पर किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है वह बिना किसी शुल्क के निःशुल्क पंजीयन थर्ड राउंड के लिए करवा सकते है। जबकि पहली बार पंजीयन करवाने वाले अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क के साथ किसी एक कॉलेज का विकल्प ऑनलाइन भर सकते हैं।

18 नवंबर को जारी होगी पहली सूची:

16 नवंबर तक पंजीयन करवाने के बाद अंतिम चरण की पहली सूची 18 नवंबर को जारी होगी। सूची के अनुसार 20 नवंबर तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को दूसरी सूची जारी की जाएगी। दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थी 24 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। फिर तीसरी और अंतिम सूची 24 नवंबर को जारी की जाएगी जिसमें 27 नवंबर तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।

सहायक शिक्षक के लिए अपात्र होने के बाद बदला व्यू:

सहायक शिक्षक पद के लिए बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपात्र कर दिया है। वे केवल शिक्षक और व्याख्याता के लिए ही पात्र माने गए है। राज्य में बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक के पद रिक्त हैं और वैकेंसी भी इसी की ज्यादा आती है इसलिए बीएड की बजाय डीएड की तरफ अभ्यर्थियों का रुझान बढ़ा है। बीएड कर चुके अभ्यर्थी भी डीएड में प्रवेश ले रहे है। इसलिए बीएड की सीटें रिक्त रह जा रही है।

Next Story