Begin typing your search above and press return to search.

CG-10th-12th Board Supplementary Result: दसवीं में 30 हजार परीक्षार्थियों में सिर्फ 6,213 पास, बारहवीं में 28 हजार में 7,115 ही पास...देखें अपना रिजल्ट

CG-10th-12th Board Supplementary Result: दसवीं में 30 हजार परीक्षार्थियों में सिर्फ 6,213 पास, बारहवीं में 28 हजार में 7,115 ही पास...देखें अपना रिजल्ट
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं बोर्ड सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा बालकों का प्रतिशत 23.65 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम 8.08.2023 को सेकण्डरी अपरान्ह 4:00 बजे घोषित किये गये।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 31.563 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 30,664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 16.228 बालक तथा 14,436 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 30,649 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 6,213 है अर्थात कुल 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 453 है. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4,958 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 802 है। कुल 16 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। जिनमें 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 9 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 29.230 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 28,209 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 15,591 बालक तथा 12,618 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 28.185 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7.115 है अर्थात् कुल 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा बालकों का प्रतिशत 23.65 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 339 है. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5.519 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1257 है। कुल 24 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 11 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 13 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा https://www.cgbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story