Begin typing your search above and press return to search.

CG 10th-12th Board Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी, जानिए कब से है परीक्षा...

CG 10th-12th Board Exam:10वीं-12वीं परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी।

CG 10th-12th Board Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी, जानिए कब से है परीक्षा...
X
By Sandeep Kumar

CG 10th-12th Board Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड (CG 10th-12th Board Exam) परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। इस बार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12ः15 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा से करीब ढाई महीने पहले डेटशील जारी होने से छात्रों को पढ़ाई करने के लिए ठीक-ठाक समय मिल गया हैं।


10वीं की परीक्षा, सोमवार 3.मार्च.2025 को हिन्दी(070), बुधवार 05.03.2025 को अंग्रेजी (080),शुक्रवार 07.03.2025 को गणित, सोमवार 10.03.2025 को विज्ञान (200), बुधवार 12.03.2025 को व्यावसायिक पाठ्यक्रम, सोमवार 17.03.2025 सामाजिक विज्ञान (300), शुकवार 21.03.2025 तृतीय भाषा, सोमवार 24.03.2025 केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (161), केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एंड पेंटिंग (162) परीक्षा रखी गई है...


12वीं की परीक्षा की समय सारणी के अनुसार शनिवार 01.03.2025 को हिन्दी (010/810), मंगलवार 04.03.2025 को अंग्रेजी (020/820), गुरुवार 06.03.2025 को इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302). कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410), ड्राईंग एंड पेंटिंग (510), आहार एवं पोषण (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) (510), शनिवार 08.03.2025 को संस्कृत (030/830), मंगलवार 11.03.2025 को भूगोल (102), भौतिक शास्त्र (201),बुधवार 12.03.2025 को समाज शास्त्र (104), मंगलवार 18.03.2025 को राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301),फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420), वस्तु चित्रण एवं आलेखन (520). शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) (620),शनिवार 22.03.2025 को गणित (204/804), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) (151), भारतीय संगीत (161), चित्रकला (162), नृत्य कला (183), स्टेनो टायपिंग (154), कृषि (कला) (165), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332) सोमवार 24.03.2025 जीव विज्ञान (203/803) अर्थशास्त्र (303) पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कट पालन (430), भास्तीय कला का इतिहास (530), विज्ञान के तत्व (831) बुधवार 26.03.2025 को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन (953), हेल्थ केयर (954), एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (956), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्सुरेंस (BFSI) (958), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (960) गुरुवार 27.03.2025 को मराठी (031/831), उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), बंगाली (035/835). गुजराती (036/836), तेलगू (037/837), तमिल (038/838), मलयालम (039/839). कन्नड़ (041/841), उड़िया (042/842) शुकवार 28.03.2025 को मनोविज्ञान (105) परीक्षा रखी गई है...





Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story