Begin typing your search above and press return to search.

Central Sector Scholarship: अगर 12वीं में 80 फीसदी से अधिक मार्क्स हैं, तो इस स्कॉलरशिप योजना का उठाएं लाभ, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे अक्सर पैसों के अभाव में मनचाही शिक्षा हासिल नहीं कर पाते, ऐसे में केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं, जिनसे उन्हें फाइनेंशियल हेल्प मिलती है। ऐसी ही एक योजना है- सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप। आज हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देंगे...

Central Sector Scholarship: अगर 12वीं में 80 फीसदी से अधिक मार्क्स हैं, तो इस स्कॉलरशिप योजना का उठाएं लाभ, जानें कहां और कैसे करें आवेदन
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी न्यूज। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे अक्सर पैसों के अभाव में मनचाही शिक्षा हासिल नहीं कर पाते, ऐसे में केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं, जिनसे उन्हें फाइनेंशियल हेल्प मिलती है। ऐसी ही एक योजना है- सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप।

12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार दी जाती है स्कॉलरशिप

ये स्कॉलरशिप योजना कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार दी जाती है। इसके तहत विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन करने और मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे संस्थानों के लिए प्रति वर्ष 82,000 रुपया अधिकतम छात्रवृत्ति दी जाती है।

प्रतिवर्ष इतनी स्कॉलरशिप मिलेगी

इस योजना के लिए यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को 3 सालों के स्नातक के लिए छात्रवृत्ति 12,000 रुपया प्रति वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 20,000 रुपया प्रति वर्ष स्कॉलरशिप मिलती है। अगर छात्रों की पढ़ाई 5 साल की है, तो इसमें चौथे और पांचवें साल के लिए 20,000 रुपया प्रति वर्ष मिलेगा।

बी.टेक, बीई करने वाले छात्रों को मिलती है इतनी छात्रवृत्ति

बी.टेक, बीई करने वाले छात्रों को 12,000 प्रतिवर्ष मिलते हैं। दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए और चौथे वर्ष में 20,000 रुपए छात्रवृत्ति मिलती है।

12वीं की परीक्षा में 80 परसेंट से ज्यादा मार्क्स होना चाहिए

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को 80 परसेंट से ज्यादा मार्क्स होना चाहिए। 10+2 का पैटर्न के साथ 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों में डिग्री लेने वाले ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

योजना के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता

  • कैंडिडेट के 12वीं की परीक्षा में 80 परसेंट से ज्यादा अंक आए हों।
  • कैंडिडेट का इनरोलमेंट नियमित कक्षाओं या कोर्स के लिए हो। कॉरेस्पॉन्डेंस या डिस्टेंस कोर्स वाले कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार के परिवार की सालाना इनकम 4.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट किसी और स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा रहा हो और न ही कहीं से फीस रिम्बरर्समेंट जैसी सुविधा का फायदा ले रहा हो।
  • डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स Central Sector Scholarship के लिए पात्र नहीं हैं।
  • हर साल परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने के अलावा न्यूनतम 75% अटेंडेंस होना भी अनिवार्य है।

Central Sector Scholarship के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट यानि जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • ई-मेल एड्रेस
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • छात्रवृत्ति का भुगतान
  • सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभ लेने वाले छात्रों के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति Direct Benefit Transfer (DBT) मोड के माध्यम से छात्रों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है।

सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस

  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाते हैं।
  • इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाना होगा।
  • छात्रों की कास्ट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जैसे प्रमाण-पत्रों का सत्यापन MeitY, सरकार की DIGILOCKER सुविधा के माध्यम से किया जाता है।
  • भारत का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) (www.scholarships.gov.in) पोर्टल खोलने और बंद करने की समय सीमा प्रदान करेगा।
  • ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन दो चरणों में किया जाएगा।
  • नए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं और पुराने स्टूडेंट्स नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नवीनीकरण या सत्यापन में देरी के कारण छात्र स्कॉलरशिप से स्थायी रूप से वंचित हो सकते हैं।
  • छात्रों को एक कट-ऑफ तारीख के भीतर आवेदन करके संस्थान में ऑनलाइन फॉर्म को जमा करना होगा।
  • अगर आप इस योजना में इस साल आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो आप इसमें अगले साल आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति को ऐसे करें चेक

छात्र सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) पोर्टल https://pfms.nic.in/Users/LoginDetails/Login.aspx पर विजिट करके देख सकते हैं। आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर और एनएसपी एप्लीकेशन आईडी दर्ज करने के बाद आप अपनी छात्रवृत्ति को देख सकते हैं।

सेंट्रल सेक्टर छात्रवृत्ति योजना

यह एक शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, जिसे भारत सरकार चलाती है। इसका उद्देश्य भारतीय छात्रों को उनके हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद करना है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत विभिन्न शिक्षा स्तरों पर अध्ययन करने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।

सरकार देती है प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद

Central Sector स्कालरशिप के तहत छात्रों को Research practice, किताबें खरीदने, स्कूल की फीस, पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामान और अन्य शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। सरकार की सोच है कि पैसों की कमी के चलते किसी भी प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं रुके। उन्हें दूसरों की तरह बराबर मौका मिले, ताकि वे देश के लिए कुछ कर सकें।

18-25 वर्ष आयु वर्ग की आबादी के आधार पर स्कॉलरशिप

इन सभी स्कॉलरशिप को सीबीएसई और आईसीएसई के शेयर को अलग करने के बाद संबंधित राज्य में 18-25 वर्ष आयु वर्ग की आबादी के आधार पर राज्य शिक्षा बोर्ड में बांटा जाता है।

सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लाभ

  • इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट को ग्रेजुएशन करने के लिए हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 3 सालों तक दी जाती है।
  • 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद जो स्टूडेंट्स 5 साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं, उन्हें हर साल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • B.Tech, बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग जैसे कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप पढ़ाई पूरी होने तक दी जाएगी।
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस स्कॉलरशिप के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन करने की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

नोट- स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के इस लिंक- https://scholarships.gov.in/fresh/loginPage पर क्लिक करें।इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं। स्कॉलरशिप आवेदन के सेक्शन पर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी जैसी डिटेल्स भर दें। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए फोन पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म जमा कर दें।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story