Begin typing your search above and press return to search.

CBSE CG 12 Topper: सीबीएसई 12वीं बोर्ड: छत्तीसगढ़ में रायपुर की प्रगति अग्रवाल ने किया टॉप, टॉप 5 में चार बेटियां...

CBSE CG 12 Topper:– सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के घोषित नतीजों में राजधानी रायपुर की छात्रा प्रगति अग्रवाल ने 98.5% अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। टॉप 5 में से चार छात्राएं हैं। कुल 82.17% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

CBSE CG 12 Topper: सीबीएसई 12वीं बोर्ड: छत्तीसगढ़ में रायपुर की प्रगति अग्रवाल ने किया टॉप, टॉप 5 में चार बेटियां...
X

CBSE CG 12 Topper

By Radhakishan Sharma

CBSE CG 12 Topper: रायपुर। आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12 वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए है। छत्तीसगढ़ के नतीजों में राजधानी रायपुर की प्रगति अग्रवाल ने टॉप किया है। प्रगति ने 98.5% अंक हासिल कर प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। वही छत्तीसगढ़ में टॉप पांच में से चार छात्राएं हैं।

छत्तीसगढ़ के रायपुर की एनएच गोयल पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रगति अग्रवाल को 98.5% अंक मिले। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाधिक पाकर खुद के साथ अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है। उनके बाद

काव्य अग्रवाल ने 98.25%, आर्ची पटेल ने 98%, इशिका अग्रवाल ने 97.50%, आद्या अग्रवाल ने 97.25% और पूर्वी पारख ने 97% अंक प्राप्त किए।

महासमुंद जिले के दो जुड़वा भाई चंद्रकांत साहू और चंद्रहास साहू दोनों को 90% से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड छत्तीसगढ़ में कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 82.17% है।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 31 हजार 911 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था। जिसमें से 31 हजार 711 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 200 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 26 हजार 57 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 13 हजार 344 छात्र और 12 हजार 713 छात्राएं हैं।

कुल 26 हजार 057 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनमें 79.92% छात्र तथा 81.67% छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

Next Story