Begin typing your search above and press return to search.

CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड

CBSE : 10वीं और 12वीं की 2026 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्र अब cbse.gov.in या cbseit.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,

CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड
X
By Meenu Tiwari

CBSE news: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की 2026 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्र अब cbse.gov.in या cbseit.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।


एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार परीक्षा तिथियां, विषय का नाम और परीक्षा केंद्र का पता जैसी जरूरी जानकारी दी गई होगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लाना अनिवार्य है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या किसी भी तरह का गैर-जरूरी सामान ले जाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है।





जरूरी गाइडलाइन


  • परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रिंटेड एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी) लाना जरूरी है।
  • छात्रों को कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना चाहिए।
  • एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र का पता ध्यान से देखें।
  • परीक्षा के दौरान चुपचाप रहें और अनुशासन बनाए रखें।
  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कोई गैर-जरूरी सामान ले जाना मना है।
  • परीक्षा केंद्र में सिर्फ पानी की बोतल ले जा सकते हैं; खाने-पीने की चीजें लेकर न जाएं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें :-

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "परीक्षा संगम" टैब पर क्लिक करें और "जारी रखें" बटन दबाएं।
  • "परीक्षा गतिविधियां" टैब के अंतर्गत "कम्पार्टमेंट LOC/एडमिट कार्ड/अटेंशन शीट" विकल्प चुनें।
  • सही लॉगिन क्रेडेंशियल (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड 2026 दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।
Next Story