ब्रेकिंग न्यूज़: सहायक शिक्षक फेडरेशन की स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से हुई मुलाकात, वेतन विसंगति के संबंध में नहीं हुई है रिपोर्ट फाइनल
रायपुर। वेतन विसंगति के संबंध में बनी कमेटी ने अभी अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं की है और ना ही किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई है इस बात का खुलासा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से उनके घर पर मुलाकात और आधे घंटे की चर्चा के बाद की है। छत्तीसगढ़ के सबसे तेज और विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट NPG को उन्होंने बताया कि आज हमारी मुलाकात प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से उनके निवास पर हुई है। हमने इस बात को लेकर उनसे चर्चा की कि क्या सोशल मीडिया में आई खबरों के अनुसार वेतन विसंगति के संबंध में बनी रिपोर्ट कमेटी ने शासन को प्रस्तुत कर दी है तो स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने साफ तौर पर कहा है कि मैंने ऐसा किसी से कुछ भी नहीं कहा है और न ही अभी कोई रिपोर्ट तैयार हुई है और न ही किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है। चूंकि बनाई गई कमेटी में सहायक शिक्षक फेडरेशन पक्षकार है अतः जब भी रिपोर्ट सौंपी जाएगी तो उसकी एक कॉपी सहायक शिक्षक फेडरेशन को भी दी जाएगी।
इधर इस मुलाकात के बाद मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों को जानबूझकर गुमराह करने के लिए मीडिया में यह खबर प्रसारित की गई कि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने कहा है कि रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और वेतन विसंगति को उसमें खारिज किया गया है साथ ही इसकी जानकारी सहायक शिक्षक फेडरेशन को पहले ही दी जा चुकी है ।
उन्होंने NPG से कहा कि " आज प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से मुलाकात के बाद सारी चीजें साफ हो गई है। शिक्षक संगठनों ने जो भ्रम निर्मित किया था वह आज दूर हो गया है। प्रदेश के शिक्षक इस बात को भलीभांति समझ सकते हैं कि कुछ लोग सहायक शिक्षकों को उनकी मांग से भटकाने के लिए किस स्तर तक जा सकते हैं। प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से आज हमारी उनके घर पर मुलाकात हुई है और प्रदेश की कोई भी निष्पक्ष मीडिया इस बात की पुष्टि स्वयं प्रमुख सचिव से चर्चा करके कर सकती है जिस बात का खुलासा हम कर रहे हैं उन्होंने साफ तौर पर हमें कहा है कि किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट सबमिट नहीं हुई है और जब भी सम्मिट होगी तो उसकी एक कॉपी सहायक शिक्षक फेडरेशन को मिलना तय है क्योंकि वह इसका प्रमुख पक्षकार है" ।