Bilaspur Science College: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का भव्य बीएनआई बिलासपुर व्यापार व उद्योग मेला को अपने शानदार आयोजन के लिए देश व्यापी प्रतिष्ठा प्राप्त है। यह व्यापार मेला साइंस कॉलेज मैदान सीपत रोड बिलासपुर में,10 जनवरी से 14 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाला है। बिलासपुर अंचल की जनता इसके शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार कर रही है।अनेकों खासियतों के साथ, सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार व्यापार मेला हाईटेक हो रहा है।
पहली खासियत यह है कि संपूर्ण जानकारी एक ऐप में दर्शकों को उपलब्ध होगी, जिसमें वह मेले के परिसर में आने से पूर्व ही जानकारी का फायदा उठा सकेंगे। 400 स्टाल के साथ,विभिन्न उत्पादों को जोन के अनुसार बांटा गया है जिसमें विभिन्न कंपनियों जैसे एस ई सी एल, अपोलो हॉस्पिटल,डामीनोस, एल एंड टी, हीरो होंडा,रिनाल्टस,वाक्स वैगन कंपनियों तथा विभिन्न महानगरों के हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम, लाइफस्टाइल, शिक्षा व अकादमी सेक्टर, घरेलू उपयोगी उत्पाद, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट व उद्योग, पर्यटन ,कम्युनिकेशन, बैंक एवं इंश्योरेंस ,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल के उत्पादों की विशाल रेंज दर्शकों को लुभाएगी । व्यापार उद्योग मेले में होने वाले कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में 10 जनवरी को उद्घाटन व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम, 11 जनवरी को साइंस मॉडल प्रतियोगिता ,मिस्टर एंड मिसेज बिलासपुर (कपल रैंप वॉक), प्रतियोगिता ,12 जनवरी को युवा दिवस (युवान) मैराथन ओपन, बीएनआई शार्क टैंक स्टार्ट अप, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता, 13 जनवरी वाइस आफ बिलासपुर, एकल गायन प्रतियोगिता, 14 जनवरी योगाथन - 1008 लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं युवाओं के लिए रोजगार मेला आदि दशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष केवल 17 दिनों की तैयारी से इस मेले को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। बीएनआई की पूरी आयोजन समिति की एकजुटता सराहनीय थी।इस वर्ष व्यापार मेले में बेहतर स्वच्छता, पार्किंग, एंट्री व एक्जिट गेट की व्यवस्था है।