Bilaspur News:यूनिवर्सिटी और कॉलेज को UGC की चेतावनी: 31 दिसंबर नहीं किया यह काम तो...
Bilaspur News: ABC, एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स को लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन बेहद गंभीर है। देशभर के यूनिवर्सिटी व कालेज को नोटिस जारी कर एक बार फिर चेतावनी दी है कि एबीसी पोर्टल पर स्टूडेंट्स के क्रेडिट को हर हाल में अपलोड करना होगा। इसके लिए 31 दिसंबर डेडलाइन तय कर दिया है। इसके बाद डेटा अपलोड ना करने वाले शिक्षा संस्थानों के खिलाफ यूजीसी का अपना नियम कानून चलेगा।
Bilaspur News: बिलासपुर। ABC, एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स को लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन बेहद गंभीर है। देशभर के यूनिवर्सिटी व कालेज को नोटिस जारी कर एक बार फिर चेतावनी दी है कि एबीसी पोर्टल पर स्टूडेंट्स के क्रेडिट को हर हाल में अपलोड करना होगा। इसके लिए 31 दिसंबर डेडलाइन तय कर दिया है। इसके बाद डेटा अपलोड ना करने वाले शिक्षा संस्थानों के खिलाफ यूजीसी का अपना नियम कानून चलेगा।
यूजीसी ने यूनिवर्सिटी व कालेजों को कहा है कि ई- वेल्यूएशन पूरा होने और रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद क्रेडिट की जानकारी अपलोड करें। छत्तीसगढ़ में एनईपी लागू कर दिया गया है। लिहाजा स्टूडेंट्स कें मार्कशीट में क्रेडिट नंबर भरना जरुरी है। यह अनिवार्य शर्त में शामिल है। बता दें कि प्रदेश के आठ आटोनामस कालेज में एनईपी लागू कर दी गई है। अचरज की बात ये कि स्टूडेंट्स के क्रेडिट नंबर अपलोड नहीं किया गया है। यूजीसी के नियम मापदंडों पर नजर डालें तो हायर एजुकेशन सेंटर्स को अपने सभी स्टूडेंट्स के एबीसी अकाउंट ओपन कर क्रेडिट डेटा अपलोड करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के नए प्रावधानों के अनुसार किसी दूसरे शैक्षणिक संस्थान में तबादला होने या फिर एक संस्थान के बाद दूसरे संस्थान में इनरोल्ड होने पर एबीसी में डेटा सुरक्षित रहता है और इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है। विभिन्न कोर्स और डिग्रियों के क्रेडिट्स को डिजिटल रूप में स्टोर किया जाता है। जिससे वे कहीं भी अपनी शैक्षिक योग्यताओं का प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं।
एबीसी आईडी, प्रदेश के यूनिवर्सिटीज का परफारमेंस
एबीसी आईडी बनाने में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग पहले नंबर पर है। 1 लाख 77 हजार 100 छात्रों की आईडी बनाई है। वहीं 8 हजार 13 छात्रों का 15 हजार 379 क्रेडिट डाटा अपलोड की है। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने 1 लाख 38 हजार 102 स्टूडेंट्स, शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी ने 1 लाख 5 हजार 526] अटल यूनिवर्सिटी ने 94 हजार 567, शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी बस्तर ने 92 हजार 831, पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ने 73 हजार 238 संत गुरु गहिरा यूनिवर्सिटी सरगुजा ने 47 हजार 981 स्टूडेंट्स का एबीसी अकाउंट खोला है।