Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: स्कूल की लिपिक ने शिक्षकों को ही लगा दिया चूना, पति के साथ मिलकर की 15 लाख की ठगी

Bilaspur News: शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूल की लिपिक ने सरकारी पद पर नियमित करवाने का झांसा देकर अपने ही स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अपने पति के साथ मिलकर ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

Bilaspur News: स्कूल की लिपिक ने शिक्षकों को ही लगा दिया चूना, पति के साथ मिलकर की 15 लाख की ठगी
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। स्कूल की लिपिक ने अपने पति के साथ मिलकर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ठगी कर ली। शासकीय अनुदान के पदों में रेगुलर भर्ती का झांसा देकर लाखों रुपए पति-पत्नी में वसूल लिए। पैसे देने के बाद भी रेगुलर नियुक्ति नहीं होने पर शिक्षक– शिक्षिकाओं ने तारबाहर थाने में अपराध दर्ज करवाया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता स्कूल में ग्लोरिया खलको मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत है। भारत माता उच्चतर माध्यमिक शाला अर्थशासकीय है। यहां पदस्थ शिक्षक थामसन अंतोनी, अभिजीत दास, गौरव मिश्रा, मुकेश कश्यप शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। सुष्मिता श्रीवास्तव भी यहां शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। माइकल अंतोनी यहां भृत्य के पद पर पदस्थ हैं। स्कूल की लिपिक ग्लोरिया खलको ने उन्हें मार्च 2022 में बताया कि शत प्रतिशत शासकीय अनुदान में कुछ स्वीकृत पद स्कूल में रिक्त है जो कि भरा जाना है। मेरी संस्था प्रमुख और शासन के उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। सेटिंग करवा के सभी को नियमित करवा दूंगी बोल के सभी से ढाई–ढाई लाख रुपए कुल 15 लाख रुपए दे दिए।

जिसके बाद कहा गया है कि साढ़े तीन लाख रुपए में काम होगा। यदि इतनी रकम और नही दोगे तो तुम्हारा काम नही होगा और नौकरी से भी हाथ धो बैठोगे। ग्लोरिया खलको द्वारा कहा गया कि मई 2022 में हमे रायपुर जाना है और वहां विभागीय अधिकारियों को पद स्वीकृति के एवज में पैसा देना पड़ेगा। तुम लोग पैसे का इंतजाम कर लो पति– पत्नी के झांसे में आकर बैंक अकाउंट और नगद में पीड़ितो ने उन्हें रकम दे दी। 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब शासकीय सेवक के रूप में उनकी नौकरी परमानेंट नहीं हुई तब पीड़ितों विभिन्न कार्यालय में जाकर जानकारी जुटाई तब उन्हें पता चला कि ऐसा कोई भी पद स्वीकृत नहीं है।

सभी ने अपने रुपए वापस मांगे तब ग्लोरिया खलको और उनके पति पौलुस खलको ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि डायरेक्टर से लेकर सचिव, प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी मेरी मुट्ठी में है, मुझसे पैसों की मांग करोगे तो मैं महिला चरित्र हनन के साथ एक्ट्रोसिटी एक्ट में फंसवा दूंगी। पुलिस ने पीड़ितोंकी शिकायत पर स्कूल की मुख्य लिपिक ग्लोरिया खलको और उनके पति पौलुस खलको के खिलाफ धोखाधडी अपराध दर्ज कर लिया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story