Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: सेवानिवृत्त शिक्षक से 80 लाख की ठगी, पुलिस ने बिहार के जंगल से आरोपियों को पकड़ा...

Bilaspur News: सेवानिवृत शिक्षक के साथ साइबर ठगों ने मोटा मुनाफा देने का लालच दे 80 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है।

Kanpur AI Crime News: कानपुर में AI से ठगी, भतीजे की आवाज में फूफा से ठगे एक लाख रुपये, जानें मामला
X
By Gopal Rao

Bilaspur News: बिलासपुर। सेवानिवृत शिक्षक को बीमा पॉलिसी में ज्यादा मुनाफे का लालच दे साइबर ठगो ने लगभग 80 लाख रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद भी आरोपियों ने सेवानिवृत शिक्षक से पैसे मांगे। ठगी का एहसास होने पर रेंज साइबर थाने में अपराध दर्ज करने के बाद बिहार के जंगल के बीच स्थित गांव में पहुंचकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला, वाजपेयी कैसल निवासी वीरेंद्र कुमार देवांगन सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। अप्रैल 2023 में उनकी सेवानिवृत्ति हुई है। 2 मई की सुबह 10 बजे उनके फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। फोन करने वालों ने उन्हें मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर, सीईओ, सीए, फाइनेंस आफ मिनिस्ट्री आदि में पदस्थ होना बताया। फोन करने वाले उन्हें बताया कि उनके द्वारा निवेश किए गए रकम पर कंपनी का एजेंट मोटा मुनाफा कमा रहा है। एजेंट को हटाकर सीधा कंपनी में रकम जमा करने पर मुनाफे की रकम सीधा सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार देवांगन को मिलने की बात कही।

साइबर ठगों के झांसे में आकर रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार देवांगन ने 2 मई 2023 से 13 जून 2024 के बीच ठगों के बताएं अलग-अलग खातों में विभिन्न किस्तों में 79 लाख 85 हजार 912 रुपए जमा करवा दिए। बावजूद इसके और रकम जमा करवाए जाने का झांसा आरोपी देते रहे। तब सेवानिवृत्त शिक्षक को अपने साथ धोखाधड़ी की जानकारी हुई और उन्होंने रेंज सायबर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 420, 34 भारतीय दंड विधान और धारा 66 डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने साइबर थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी निमितेष सिंह को मामले की जांच खुद के मार्गदर्शन में करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल अद्यतन रिपोर्ट, रकम प्राप्त करने में उपयोग किए गए बैंक खातों को चिन्हित कर बैंक खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तथा घटना के संबंध में तकनीकी जानकारी जुटाई गई।

तीन दिन तक कैंप कर, फोर्स के साथ घुस किया गिरफ्तार:–

सुराग लगने पर विशेष टीम के सब इंस्पेक्टर अजय वारे के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम बिहार के जिला जमुई रवाना की गई। यहां तीन दिनों तक कैंप करने के बाद जानकारी मिली कि साइबर ठग जंगल के बीच स्थित एक गांव में रहते हैं। और इनका पूरा गांव ठगी के काम में संलिप्त हैं। जब अन्य राज्यों की पुलिस टीमें भी आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में गांव में घुसती है तब उन्हें गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ता है। इसके बाद लोकल बिहार पुलिस की मदद ले पुलिस फोर्स के साथ पुलिस टीम गांव में घुसी। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने में शामिल दो आरोपियों गणेश मंडल और चिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर इंश्योरेंस समेत अन्य स्कीम देकर लोगों को मोटा मुनाफे का लालच दिखा साथियों के साथ मिलकर ठगी करना आरोपियों ने स्वीकार कर लिया।

मामले में डीएसपी निमितेश परिहार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भोले–भाले लोगों को मामूली मुनाफे का लालच देकर उनके नाम पर बैंक में खाता खुलवा लेते थे। पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की एक टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना की जाएगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story