Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: DEO का औचक निरीक्षण, शिक्षक नदारद तो कहीं स्कूल का नहीं खुला था ताला

Bilaspur News: CG बिलासपुर के डीईओ ने शनिवार को जिले के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं स्कूलों का ताला नहीं खुला था तो किसी स्कूल में शिक्षक मौके पर नजर नहीं आए। स्कूल टाइम में शिक्षक बच्चों को पढ़ने के बाद धूप सेंकते गप्पबाजी करते दिखाई दिए। नाराज डीईओ ने ड्यूटी से गायब शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया है।

Bilaspur News: DEO का औचक निरीक्षण, शिक्षक नदारद तो कहीं स्कूल का नहीं खुला था ताला
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू द्वारा शनिवार की सुबह 7.30बजे से दोपहर 2 बजे तक विकासखंड तखतपुरऔर कोटा विकासखण्ड के दर्जनों स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिसमें तखतपुर विकासखंड अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला पोड़ी(भरनी) सुबह 7.35 बजे बंद पाया गया । शाउमा वि पोड़ी सुबह 8 बजे तक खुला नहीं था। ग्रामीणों ने डीईओ के सामने प्राचार्य की शिकायत भी की। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यामिक शाला नवापारा घुटकू में सिर्फ दो शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए । दोनों शाला के प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षक विलंब से शाला में उपस्थित हुए। शासकीय प्राथमिक शाला चक्राकुंड में शिक्षक अध्यापन के समय बाहर बैठे हुए पाए गए एवं कक्षा में बच्चे स्वयं से पढ़ते हुए पाए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गनियारी , खरगहना, में निरीक्षण के दौरान गनियारी प्राचार्य आकस्मिक अवकाश में थी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं कक्षाओं में अध्यापन कार्य करते हुए पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा में छात्र छात्राओं से विषय संबंधित प्रश्न किये तथा गणित व विज्ञान में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु छात्र /छात्राओं को टिप्स दिए। शिक्षको को रुचिपूर्वक अध्यापन हेतु प्रेरित किये। तत्पश्चात कोटा विकासखंड के पीपर तराई एवं खुरदुर, नवापारा,खरगहनी शाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पीपर तराई में उपस्थित दोनों शिक्षिका कार्यालयीन कार्य करते पाए गए।

प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक शाला खुरदुर में शिक्षक उपस्थित मिले एवं अध्यापन कार्य कराते हुए पाए गए। प्राथमिक शाला नवापारा खुरदुर में दोनों शिक्षक विलंब से शाला में उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्याह्न भोजन स्वयं चखकर निरीक्षण किया गया और संतोषप्रद पाया गया। और सभी शालाओं में साफ सफाई, मध्याह्न भोजन मेनू अनुसार बनाने एवं शिक्षकों को पाठ्यक्रम अनुसार अध्यापन कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।अनियमित शिक्षकों, प्रधान पाठकों व प्राचार्यों को नोटिस जारी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों से 11 शिक्षक बीएलओ ड्यूटी के कारण शाला से अनुपस्थित पाए गए।

Next Story