Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: सोशल मीडिया में वायरल हुआ फर्जी भर्ती सूची, डीईओ ने थाने में की शिकायत...

Bilaspur News: शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती की फर्जी चयन सूची सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। बेरोजगारों को फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा जांच की मांग की है।

Bilaspur News: सोशल मीडिया में वायरल हुआ फर्जी भर्ती सूची, डीईओ ने थाने में की शिकायत...
X

Shiksha Vibhag 

By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। सोशल मीडिया में शिक्षा विभाग के अंतर्गत फर्जी नियुक्ति की मेरिट सूची जारी करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। डीईओ ने थाना प्रभारी सिविल पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

शिक्षा विभाग में चार माह पहले विज्ञापन निकालकर विभिन्न पदों पर भर्तियां की गई थी। जिसके बाद कोई भी भर्ती का विज्ञापन विभाग से नहीं निकला है और न ही कोई भर्ती प्रक्रिया विभाग में लंबित है। इसके बावजूद सोशल मीडिया में जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के लेटर हेड से 44 विभिन्न पदों पर भर्ती की पात्रता सूची वायरल हुई है। इसमें कुछ लोगों को दस्तावेज अपूर्ण बता उन्हें अपात्र बताया गया है।

सूची वायरल होते ही डीईओ अनिल तिवारी को भी यह मामला संज्ञान में आया। उन्होंने इसकी पड़ताल करवाई। तब संबंधित अधिकारियों ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं करने की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आदेश में किए गए दस्तखत को फर्जी बताया। जिसके बाद डीईओ अनिल तिवारी ने थाना प्रभारी सिविल लाइन को इसकी शिकायत आज दर्ज कराया है। शिकायत में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया हैं कि शासकीय लेटर हेड से सभी प्राचार्यों के नाम से पत्र वायरल हो रहा है,जिसमें सीधी भर्ती द्वारा की जा रही मेरिट सूची संलग्न है। वायरल पत्र में जिला परियोजना अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर है।

डीईओ ने लिखा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्तमान में किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं की जा रही है, वायरल पत्र पूरी तरह फर्जी है।


Next Story