Begin typing your search above and press return to search.

CG School News: बीईओ पर गंभीर आरोप, शिक्षिकाएं बोलीं-बिना काम के खंड शिक्षा अधिकारी करते है स्कूल का दौरा, महिला टीचर से मिलने मांगते है प्राइवेसी

CG School News: बालोद जिले के एक बीईओ के ऊपर एक ही स्कूल में बार बार दौरा करने के आरोप लगा है। बीईओ के दौरे से असहज स्कूल की 6 शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। शिकायत में बताया गया कि बिना काम के खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल में दौरा करते है और इस दौरान स्कूल में पार्टी भी करते है।

CG School News: बीईओ पर गंभीर आरोप, शिक्षिकाएं बोलीं-बिना काम के खंड शिक्षा अधिकारी करते है स्कूल का दौरा, महिला टीचर से मिलने मांगते है प्राइवेसी
X
By NPG News

CG School News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षा जैसे गरिमामयी पेशे से जुड़े अधिकारियों के ऊपर बेहद संगीन आरोप लगे है। खंड शिक्षा अधिकारी पर एक ही स्कूल में लगातार दौरा करने का आरोप स्कूल में पदस्थ शिक्षिकाओं ने लगाए है। स्कूल की 6 शिक्षिकाओं ने इस मामले में जिला प्रशासन के अलावा विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने स्कूल के प्राचार्य पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं।

बालोद जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर बसंत बाग पदस्थ है। उन पर आरोप है कि वह बालोद ब्लॉक के बेलमंड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिना काम के दौरा करते है। जिसके चलते स्कूल में पदस्थ आधा दर्जन शिक्षिकाएं असहज हो जाती हैं। शिक्षिकाओं का आरोप है कि बीईओ उनके स्कूल में लगातार आते है और आकर स्कूल की एक शिक्षिका से मिलते है। स्कूल के प्राचार्य नरेश कुमार मंडावी बीईओ और शिक्षिका को अकेले में मिलने के लिए प्राइवेसी के साथ स्कूल के लैब का कमरा भी उपलब्ध करवाते है। शिक्षिकाओं के द्वारा विधायक,मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

बेलमांड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा की गई शिकायत के बाद जिले समेत शिक्षा जगत में हड़कंप गया है। हालांकि शिकायत के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि स्कूल में लगातार आने वाले बीईओ स्कूल में पार्टी भी करते है। स्कूल के प्राचार्य पर खंड शिक्षा अधिकारी के कृत्य पर साथ देने का आरोप लगाया गया है। प्राचार्य नरेश कुमार मंडावी ने इस मामले में कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है। अधिकारी के आने पर प्राचार्य को प्रोटोकॉल के तहत जिस तरह से पेश आना चाहिए और विधिवत जो कार्य करना चाहिए केवल वहीं कार्य उनके द्वारा किया जाता है।

दूसरी तरफ शिकायत होने के बाद बालोद ब्लॉक के बीईओ बसंत बाघ के द्वारा बेलमांड स्कूल की सभी 6 शिकायतकर्ता महिलाओं को लीगल नोटिस भेज दिए हैं। उन्होंने अपनी मानहानि का आरोप लगाया है। मामले में स्कूल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्या गांवरे ने कहा कि हम स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं और बच्चों को अच्छा माहौल उपलब्ध करवाने तथा उन्हें अच्छा भविष्य देने के लिए हम सब आगे आए और स्कूल व गांव स्तर पर बहस और चर्चा भी हुई थी। इस मामले में शिक्षिकाओं ने स्कूल शिक्षा विभाग को शिकायत भी किया है। हमें जिला शिक्षा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का इंतजार है। यदि वहां से कोई कार्यवाही नहीं होती तो गांव वाले और स्कूल प्रबंधन समिति अपने स्तर पर इस मामले पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

इधर बालोद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि शिक्षकों की आपसी लड़ाई में मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं और स्कूल में यह सब अनैतिक कृत्य को यह संभव नहीं है। विभागीय जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।

वहीं बालोद जिले के प्रभारी डीईओ डीपी कोसरे के अनुसार बेलमांड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए कहा कि मामले में पूर्व में ही जांच कमेटी गठित की जा चुकी है। उच्च अधिकारी के स्वास्थ्य में खराबी की वजह से मामला आगे नहीं बढ़ पाया है। अधिकारी के अवकाश से आने के बाद मामले में जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story