Bemetara Teacher News: निरीक्षण के दौरान शिक्षक-कर्मचारी मिले मोबाइल में व्यस्त, कटेगा सभी का वेतन
Bemetara Teacher News: जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने 6 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 21 शिक्षक और कर्मचारी या तो बगैर किसी सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहे या फिर पढ़ाना छोड मोबाइल में व्यस्त मिले। सभी के एक दिन का वेतन काट कर बीस जनवरी तक स्वयं उपस्थित होकर नोटिस का जवाब देने निर्देशित किया गया है।

Bemetara Teacher News: बेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शिक्षकों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे और खंड शिक्षा अधिकारी ने जब 6 स्कूलों का निरीक्षण किया तो इस दौरान 21 शिक्षक और कर्मचारी या तो अनुपस्थित मिले या फिर पढ़ाना छोड़ मोबाइल में व्यस्त मिले। सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे जब शासकीय हाई स्कूल जिया पहुंचे तो वहां तीन शिक्षक बिना किसी सूचना और आवेदन के शाला में अनुपस्थित मिले। व्याख्याता राजकुमार टंडन, ननकी पात्रे व रेवेश्वर चंद्राकर अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में प्रार्थना के समय पर शिक्षकों के न पहुंचने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी दोनों ने प्रार्थना कराई। शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला जिया के सभी शिक्षक कक्षाओं को छोड़कर अन्यत्र बैठे गप्पे मार रहे थे।
शासकीय प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी के तीन शिक्षक जगन्नाथ ध्रुव, अरुणिका रामटेके, किरण बंजारे और पूर्व माध्यमिक शाला खुड़मुड़ी के पांच शिक्षक रामप्रसाद बघेल, रामकुमार ध्रुव, गंगाराम साहू, देवेन्द्र कुमार साहू व भारती तिवारी अपनी-अपनी कक्षाओं को खाली छोड़कर बरामदे में बैठे थे और मोबाइल में व्यस्त थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबा मोहतरा के 10 शिक्षक व व्याख्याता और दो कर्मचारी बिना किसी सूचना के गैरहाजिर थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबा मोहतरा में व्याख्याता रामकुमार पात्रे, दिनेश कुमार सोनी, गिरिजा मिश्रा, रामकुमार देवांगन, तेखन सिंह वर्मा, कुंज बिहारी सिंह ठाकुर, सरिता भारती,, शिवम शर्मा सहायक शिक्षक विज्ञान, मनोज कुमार शर्मा और खिलेश कुमार कन्नौजे सहायक ग्रेड 2 सभी अनुपस्थित पाए गए।
लापरवाही करने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य दोनों ने बाबा मोहतरा स्कूल में बच्चों को प्रार्थना कराई। सभी लापरवाह और गैर जिम्मेदार शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को तीन दिवस के भीतर 20 जनवरी तक स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने और सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटे जाने के कड़े निर्देश दिये। स्कूलों के संस्था प्रमुखों को भी कड़ी हिदायत दी गई कि वे अपने कर्मचारियों को समय पर आने के लिए निर्देशित किया गया है।