Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara News: स्कूली बच्चों के रसोई कौशल की हुई सराहना, नवागढ़ आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव

Bemetara News: स्कूली बच्चों के रसोई कौशल की हुई सराहना, नवागढ़ आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव
X
By NPG News

Bemetara News: बेमेतरा। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ के विद्यालय परिसर में 16 जनवरी को प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे क़े मार्गदर्शन में साथ ही पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोस, जनपद अध्यक्ष नवागढ़ श्रीमती अंजली मार्कण्डेय, डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरविंद मिश्रा, अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ उमाशंकर बांधे, पूर्व अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ प्रवीण तिवारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ लोकनाथ बांधे, विधायक प्रतिनिधि के रूप में हेमकांत यादव, एल्डर मैन नवागढ़ रूपप्रकाश यादव तथा अमित जैन, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बेमेतरा अरमान साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष नवागढ़, अंशु केशरवानी आदि उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त अधिक संख्या में पालकबंधु बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए।


वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वागदेव्या मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। स्वागत की कड़ी में सभी अतिथियों का क्रमशः पुष्पगुच्छ के साथ किया गया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने विद्यालय को शिक्षा के साथ साथ संस्कार सिखाने का मंदिर बताएं। वार्षिकोत्सव के साथ ही विद्यालय में साइंस एग्जीबिशन एवम फन फेयर का भी आयोजन रखा गया। फन फेयर के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद अतिथियों ने चखते हुए बच्चों के रसोई कौशल का जमकर तारीफ किए। अतिथियों के हाथों से विद्यालय के सत्र 2021-22 के सी जी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान तथा वार्षिक विद्यालयीन गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी उचित पारितोषित से पुरस्कृत किया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन संस्था प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि बालक, पालक, शिक्षक तथा विद्यालय मिलकर ही बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते है। इस कार्य में सभी का स्थान महत्वपूर्ण है। इस पूरे कार्यक्रम को बहुत ही सादगी के साथ संपन्न करने हेतु सभी विद्यालयीन कर्मचारी का भी धन्यवाद ज्ञापित किए।

Next Story