Begin typing your search above and press return to search.

Bank PO Kaise Bane: बैंक पीओ कैसे बनें: जानें योग्यता, सैलरी, परीक्षा और सिलेबस

Bank PO Kaise Bane: सरकारी नौकरियों में बैंक पीओ (Bank Probationary Officer) की नौकरी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। बैंकिंग क्षेत्र में अच्छा करियर और वेतन होने के कारण यह युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

Bank PO Kaise Bane: बैंक पीओ कैसे बनें: जानें योग्यता, सैलरी, परीक्षा और सिलेबस
X
By Ragib Asim

Bank PO Kaise Bane: सरकारी नौकरियों में बैंक पीओ (Bank Probationary Officer) की नौकरी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। बैंकिंग क्षेत्र में अच्छा करियर और वेतन होने के कारण यह युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। बैंक पीओ का पद जूनियर मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर के रूप में होता है, जिसमें नगद लेनदेन, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और ग्राहकों के खातों की जानकारी का ध्यान रखना होता है। यदि आप भी बैंक पीओ बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको बैंक पीओ की पूरी जानकारी देंगे।

बैंक पीओ बनने की प्रक्रिया (Bank PO Kaise Bane)

बैंक पीओ (Probationary Officer) बनने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होता है:

  • शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): यह परीक्षा आमतौर पर 100 अंकों की होती है और 1 घंटे की होती है। इसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता और तर्कशक्ति के प्रश्न होते हैं।
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam): यह परीक्षा 200 अंकों की होती है और इसमें सामान्य ज्ञान, बैंकिंग जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, और संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न होते हैं।
  • साक्षात्कार (Interview): मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

बैंक पीओ सैलरी (Bank PO Salary)

बैंक पीओ की सैलरी विभिन्न बैंकों में अलग-अलग हो सकती है, लेकिन सामान्यत: निम्नलिखित होती है:

  • मूल वेतन (Basic Salary): ₹23,700 प्रति माह
  • डीए (Dearness Allowance): ₹12,000-₹15,000 प्रति माह
  • एचआरए (House Rent Allowance): ₹2,133-₹2,529 प्रति माह
  • विशेष भत्ता (Special Allowance): ₹1,836 प्रति माह
  • कुल सैलरी (Gross Salary): ₹38,000-₹42,000 प्रति माह

बैंक पीओ का सिलेबस (Bank PO Syllabus)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  • अंग्रेजी भाषा (English Language):
  • रिक्त स्थान भरना (Fill in the Blanks)
  • त्रुटि सुधार (Error Correction)
  • वाक्य पूर्ण करना (Sentence Completion)

संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude):

  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)

तर्कशक्ति (Reasoning Ability):

  • ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

सामान्य ज्ञान और बैंकिंग जागरूकता (General Awareness and Banking Awareness):

  • करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता (Banking and Financial Awareness)

कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge):

  • बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान (Basic Computer Knowledge)
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (Software and Hardware)
  • नेटवर्किंग और इंटरनेट (Networking and Internet)

अंग्रेजी भाषा (English Language):

  • व्याकरण और शब्दावली (Grammar and Vocabulary)
  • पैसेज और त्रुटि सुधार (Passages and Error Correction)

संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude):

  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • मिश्रण और अनुपात (Mixtures and Allegations)

बैंक पीओ का फुल फॉर्म (Bank PO Full Form)

Bank PO का फुल फॉर्म Bank Probationary Officer है।

इन-हैंड सैलरी (Bank PO Salary In-Hand)

बैंक पीओ की इन-हैंड सैलरी लगभग ₹35,000-₹40,000 प्रति माह होती है, जो विभिन्न भत्तों और कटौतियों के बाद होती है।

ग्रामीण बैंक पीओ सैलरी (Gramin Bank PO Salary)

ग्रामीण बैंकों में पीओ की सैलरी भी समान होती है, हालांकि इसमें थोड़े भत्तों का अंतर हो सकता है। सामान्यत: यह ₹28,000-₹35,000 प्रति माह होती है।

FAQs

बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?

प्रारंभिक वेतन ₹23700/- होता है, जो अनुभव और पदोन्नति के साथ बढ़ता है।

बैंक पीओ परीक्षा में कौन-कौन से विषय होते हैं?

रीजनिंग, कंप्यूटर, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, और गणित।

Ragib Asim

Ragib Asim is a journalist currently employed as News Editor in NPG News (Digital). Born and brought up in Bettiah, Ragib journey began with print media and soon transitioned towards digital. He carries more than 10 years of experience in the field with focus on New media. He has previously worked with Hindustan Samachar, News Track, Janjwar, Special Coverage News Hindi. His interests include Science, Geopolitics, Economics and Current affairs.

Read MoreRead Less

Next Story