Begin typing your search above and press return to search.

Balod News: शिक्षिका को हटाने पर ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला, जानिए क्या है मामला...

Balod News: सोमवार को स्कूल खुलने के पहले ही दिन शिक्षकों की कमी को लेकर दो स्कूलों में ग्रामीणों ने ताला जड़ धरना दे दिया। एक स्कूल में दृष्टिबाधित और दिव्यांग शिक्षक की पदस्थापना कर दी है।

Balod News: शिक्षिका को हटाने पर ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला, जानिए क्या है मामला...
X
By Radhakishan Sharma

Balod News: बालोद। युक्तियुक्तकरण के बाद आज से शाला प्रवेशोत्सव के साथ स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने के साथ ही युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षिका को हटाए जाने पर डौंडी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला ग़िधाली और प्राथमिक शाला धोतिमटोला में नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में ताला झाड़ दिया। स्कूल के गेट के सामने बच्चों के साथ बैठकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

डौंडी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला ग़िधाली और प्राथमिक शाला धोतिमटोला में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के ही गेट पर धरना दे दिया।

शासकीय प्राथमिक शाला गिधाली में तीन शिक्षक थे। यहां एक दिव्यांग शिक्षक और दूसरे दृष्टिबाधित शिक्षक तथा तीसरी शिक्षिका थी। युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षिका को हटा दिया गया। अब यहां दिव्यांग और दृष्टिबाधित शिक्षक हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा जाएगी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की।

शासकीय प्राथमिक शाला धोतिमटोला में शिक्षक की कमी को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। दोनों स्कूलों के गेट में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मिथलेश निरोटी ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्कूल के पहले ही दिन स्कूल में ताला जड़ने को गंभीर स्थिति मानते हुए कहा कि सरकार को इस ओर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक पदस्थ करने चाहिए ताकि स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो।

Next Story