Begin typing your search above and press return to search.

Balod News: महिला टीचर के लिए मंहगा गिफ्ट लाने और लैब में पार्टी करने वाले बीईओ की छुट्टी...

Balod News: महिला टीचर के साथ लैब में पार्टी करने वाले बीईओ की कलेक्टर ने छुट्टी कर दी है। बीईओ उसी स्कूल में जांच के बहाने बार-बार जाते थे जहां महिला लेक्चरर पदस्थ थीं। बीईओ के रुतबे को देखते हुए प्रिंसिपल ने साइंस लैब को बीईओ और महिला लेक्चरर की पार्टी के लिए एक तरह से आरक्षित कर दिया था। बीईओ की पार्टी के बाद महिला लेक्चरर स्टाफ पर रौब झाड़ती थी और दबाव भी बनाती थी। शिकायत और जांच के बाद कलेक्टर ने पार्टी करने वाले बीईओ की छुट्टी कर दी है।

Balod News: महिला टीचर के लिए मंहगा गिफ्ट लाने और लैब में पार्टी करने वाले बीईओ की छुट्टी...
X

shikshak news

By Radhakishan Sharma

Balod News: बालोद। बार-बार एक ही स्कूल का दौरा कर शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाने वाले बीईओ की कलेक्टर ने छुट्टी कर दिया है। स्कूल के अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत मिलने पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।

बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड विकासखंड बालोद में पदस्थ चंदा रानी साहू व्यायाम शिक्षिका, कमलेश्वरी सलामें व्याख्याता एलबी, किरण कोशिमा व्याख्याता (एलबी),नीलम ठाकुर सहायक ग्रेड–2, उमा चंद्रवंशी सहायक ग्रेड–3,गीता कांडे सहायक शिक्षक विज्ञान ने कलेक्टर जनदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ विकासखंड बालोद जिला बालोद के विरुद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में बार– बार दौरे के बहाने आने और महिला लेक्चरर के साथ लैब में पार्टी मनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला टीचरों ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीईओ के स्कूल आने पर प्रिंसिपल लैब को उपलब्ध करा देते हैं। जहां बीईओ और महिला टीचर पार्टी किया करते हैं। महिला शिक्षिकाओं ने कलेक्टर के सामने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि बीईओ महिला टीचर के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। बीईओ के जाने के बाद महिला लेक्चरर स्टाफ को धमकाती है। उनको परेशान करने के लिए बीईओ द्वारा विद्यालय कार्य के अतिरिक्त उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है। इन सब हरकतों से स्कूल में अध्यापन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है तथा विद्यार्थियों के भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बालिकाओं के भविष्य पर इससे बुरा प्रभाव पड़ रहा है और स्कूल की बदनामी हो रही है।

कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत मिलने के बाद उक्त शिकायत की जांच संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने दो सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच करवाई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महिला शिक्षकों की शिकायत को सही बताते हुए बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। बीईओ के उक्त घटना में संलिप्त होने तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने बीईओ को हटा दिया है। जारी आदेश में बसंत बाघ विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद जिला बालोद को आगामी आदेश तक प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई विकासखंड गुण्डरदेही जिला बालोद छत्तीसगढ़ के पद पर अटैच कर दिया है।

Next Story