Begin typing your search above and press return to search.

अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे परिजनों की मदद के लिए सामने आया छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों ने जुटाए 1 लाख 40 हजार, संजय शर्मा बोले-हर स्तर पर करेंगे सहयोग

अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे परिजनों की मदद के लिए सामने आया छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों ने जुटाए 1 लाख 40 हजार, संजय शर्मा बोले-हर स्तर पर करेंगे सहयोग
X
By NPG News

रायपुर/दंतेवाड़ा। अनुकम्पा नियुक्ति की मांगों को लेकर जांरी आंदोलन के 165 वे दिवस पर आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने रायपुर पहुँच अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के धरना स्थल में समर्थन दिया, दंतेवाड़ा जिले से आये प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद भदौरिया, सूर्यकान्त सिन्हा, कमल रावत, जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला, जिला सचिव नोहर साहू, जिला उपसचिव पोरस बिंझेकर, विजय साहू,भवानी कौशिक, डुमन मरकाम, खोंमेंद्र देवांगन, खेमलाल सिन्हा, शंकर चौधरी, रमा कर्मा ने बताया कि 2018 संविलियन के पूर्व ऐसे शिक्षक जिनका संविलियन नही हो पाया व पंचायत विभाग में रहते निधन हो गया, जिनकी संख्या लगभग 1269 है पूरे प्रदेश में वे लगातार अनुकम्पा की मांग को लेकर राजधानी रायपुर के बुढातालाब में दिन रात डटे हुए है।

एक सूत्रीय मांग अनुकम्पा नियुक्ति है विभिन्न माध्यमों से वे सरकार तक अपनी बात को निरन्तर पहुँचाने का प्रयास कर रही है उनके जीवट संघर्ष व जायज मांगो को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों ने आपस मे चर्चा कर संगठन के माध्यम से उनके आर्थिक सहयोग की मुहिम चलाकर एक लाख चालीस हजार नौ सौ चौबीस रुपये जुटाए जिसको आज रायपुर धरना स्थल में समर्थन देते हुए संगठन प्रमुख माधुरी मृगे को सौप दिया गया व आगामी समय मे भी हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया गया है अनुकम्पा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे द्वारा जिले के समस्त सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि संविलियन से पूर्व जो साथी दिवंगत हुए है, उनके परिजनों को योग्यता अनुसार तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे, इस विषय मे शासन से मांग किया गया है, संवेदनशील मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि ऐसे साथियो के परिजनों को अविलंब न्याय प्रदान करें।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा को हमेशा सहयोग देने के लिए माधुरी मृगे ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर रायपुर जिले से संगठन पदाधिकारी योगेश सिंह ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव, जीतेन्द्र मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री, श्रीमती विभा सिंह परिहार जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जिला रायपुर व रुद्र नारायण तिवारी जिला प्रचार सचिव रायपुर उपस्थित रहे।

Next Story