Begin typing your search above and press return to search.

CG News: आंजनेय विश्वविद्यालय और फिट फिजीक के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता: पेशेवर पोषण एवं स्वास्थ्य पाठ्यक्रमों की कक्षाएं होगी संचालित

CG News: रायपुर: आंजनेय विश्वविद्यालय (Anjaneya University) रायपुर और फिट फिजीक (Fit Physique) के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना और स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है।

आंजनेय विश्वविद्यालय और फिट फिजीक के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता: पेशेवर पोषण एवं स्वास्थ्य पाठ्यक्रमों की कक्षाएं होगी संचालित
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: आंजनेय विश्वविद्यालय (Anjaneya University) रायपुर और फिट फिजीक (Fit Physique) के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना और स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है।

इस समझौते के अंतर्गत पाठ्यक्रमों को संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा, जिसमें फिटनेस न्यूट्रिशन (3 माह का कोर्स), स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन (3 माह का कोर्स), फर्स्ट एड और CPR के पाठ्यक्रम संचालन किया जाएगा। उक्त कोर्स मुख्य परिसर और फिट फिजीक के ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी. रामाराव ने कहा कि यह साझेदारी स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय है। हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावसायिक दक्षता और जीवनोपयोगी कौशल प्रदान करना है। अनुभवी विशेषज्ञ के साथ जुड़कर हम छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और आधुनिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण का लाभ दे सकेंगे।

फिट फिजीक की प्रोपराइटर डॉ. नेहा वाधवा ने बताया कि इस साझेदारी से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे उनके करियर और समाज दोनों को दीर्घकालीन लाभ पहुंचेगा।


Next Story