Begin typing your search above and press return to search.

Allahabad University UG Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन एडमिशन की नई शुरुआत: CUET पास छात्रों के लिए खुला समृद्ध भविष्य का द्वार

Allahabad University UG Admission 2025: प्रयागराज: देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुमार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (Undergraduate Courses) में प्रवेश की प्रक्रिया UCET-UG स्कोर के आधार पर शुरु कर दी है। इस बार की प्रवेश प्रक्रिया तकनीकी रूप से पहले से अधिक संगठित,डिजिटल और दो चरणों में की जा रही है, पहला स्टेप प्रोफाइल वेरिफिकेशन और दूसरा कोर्स सिलेक्शन न फीस पेमेंट का।

Allahabad University UG Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन एडमिशन की नई शुरुआत: CUET पास छात्रों के लिए खुला समृद्ध भविष्य का द्वार
X
By Chitrsen Sahu

Allahabad University UG Admission 2025: प्रयागराज: देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुमार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (Undergraduate Courses) में प्रवेश की प्रक्रिया UCET-UG स्कोर के आधार पर शुरु कर दी है। इस बार की प्रवेश प्रक्रिया तकनीकी रूप से पहले से अधिक संगठित,डिजिटल और दो चरणों में की जा रही है, पहला स्टेप प्रोफाइल वेरिफिकेशन और दूसरा कोर्स सिलेक्शन न फीस पेमेंट का।

अब दाखिला सिर्फ परीक्षा नहीं, प्रोसेस की समझ भी ज़रूरी

इस साल UCET-UG परीक्षा (UCET-UG Exam) में सफल हुए उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 तक यूनिवर्सिटी के समर्थ पोर्टल alldunivcuet.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन उन्ही छात्रों का मान्य होगा जिन्होंने UCET-UG 2025 पास किया हो। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि “यह केवल एडमिशन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आत्म-जागरूकता और डिजिटल प्रोसेस की सटीक समझ का पहला सबक भी है।”

दो चरणों वाली प्रोसेस:

प्रोफाइल निर्माण और एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन

कोर्स चयन और फीस भुगतान

300: सामान्य, OBC, EWS

150: SC, ST, दिव्यांग

(प्रत्येक कोर्स के लिए अलग से शुल्क देय है।)

आवश्यक दस्तावेज़

UCET-UG 2025 एडमिट कार्ड व स्कोरकार्ड

कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (JPG/JPEG)

आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

रजिस्ट्रेशन की आसान स्टेप्स

alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाएं

"नया रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें

OTP वेरिफिकेशन के बाद लॉगिन करें

आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें

कोर्स चुनें और फीस भरें

फॉर्म सबमिट कर acknowledgment सेव करें

काउंसलिंग राउंड में ये बातें ध्यान रखें:

केवल वे छात्र शॉर्टलिस्ट होंगे जिन्होंने फीस जमा की है और कोर्स विकल्प चुना है। प्रवेश पात्रता और सीट उपलब्धता के आधार पर ही दाखिला मिलेगा।

Next Story