Begin typing your search above and press return to search.

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण, अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर लहराया परचम- प्रो. चक्रवाल

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यलायों में शामिल

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण, अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर लहराया परचम- प्रो. चक्रवाल
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक भारत के श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यलायों में शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सशक्त, दूरदर्शी एवं लोकप्रिय नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में पिछले दो वर्षों में अथक परिश्रम किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय न सिर्फ राष्ट्रीय अपितु अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग इस बात का प्रमाण है कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय अपने अकादमिक योगदान के साथ ही सामाजिक गुरुत्तर दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए श्रेष्ठता के नित नये सोपान हासिल कर रहा है।

यह पहला अवसर है जबकि गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में स्थान मिला है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्तर की इस रैंकिंग व्यवस्था में विश्वविद्यालय 1001-1200 की बैंड में शामिल हुआ है। इस बैंड में 44वीं रैंकिंग से 57वीं रैंकिंग तक के भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। विश्वविद्यालय की यह सफलता रोडमैप के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने, विश्वविद्यालय में सकारात्मक अकादमिक वातावरण बनाते हुए टीम जीजीवी के रूप में सभी को समन्वित रूप से कार्य में लगाते हुए वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में किये गये प्रयासों का प्रतिफल है।

विश्वविद्यालय ने नवोन्मेष एवं परस्पर सहयोग के साथ विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण जिसमें शिक्षार्थी का समग्र विकास सुनिश्चित हो, के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम सफलतापूर्वक क्रियान्वित किये हैं। जिनमें विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन, स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना के माध्यम से छात्रों में कौशल विकास करते हुए 1200 से अधिक विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया, छात्रों में सेवा भावना व राष्ट्र के प्रति समर्पण हेतु गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी), गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा (जीएसएल), राष्ट्रीय सेवा योजना, उन्नत भारत अभियान के तहत व्यावहारिक एवं अनुभवजन्य ज्ञान प्रदान करते हुए उन्हें सामाजिक दायित्वों का बोध कार्य के संपादन के दौरान कराया गया। उद्यमिता एवं स्टार्ट अप की दिशा में भी विश्वविद्यालय ने नये आयाम छुए हैं। इनोवेशन सेंटर, कौशल विकास केन्द्र एवं टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर की स्थापना के साथ ही विश्वविद्यालय ने अद्वितीय स्टार्ट अप इकोसिस्टम तैयार किया है जिसने समन्वित प्रयासों के माध्यम से शोध एवं विकास केन्द्र के मार्गदर्शन में दो जी8 कंपनियों माध्यम से छात्रों द्वारा उत्पादन एवं विपणन की व्यवस्था शुरू की है तथा 15 से ज्यादा स्टार्ट अप प्रारंभ किये हैं। ज्ञान को तकनीकी में बदलने की दिशा में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है जिसमें 250 से ज्यादा पेटेंट प्राप्त होना, केन्द्रीय शोध संस्थान की स्थापना तथा राष्ट्रीय स्तर पर हाल में टेक पंजाब द्वारा आयोजित 70 श्रेष्ठ तकनीकों के प्रदर्शन में 5 तकनीकों का शामिल होना उल्लेखनीय है।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने जो कहा वो कर दिखाया

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 24 जुलाई, 2021 को पदभार ग्रहण करने के उपरांत विभिन्न मंचों एवं अवसरों पर विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर स्थापित करने के अपने संकल्प को दोहराया है। इस रैंकिंग में सम्मिलित भारत के 91 विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यालयों की सूची में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शामिल होने से कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल की संकल्पशक्ति एवं उसे धरातल पर साकार करने की क्षमता की पुष्टि होती है।

रैंकिंग में 1799 विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा

द टाइम्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 104 देशों के 1799 विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। दुनिया के विश्वविद्लायों की रैंकिंग के दृष्टिकोण से यह संख्या सर्वाधिक है।

दुनिया के 40 हजार शोधार्थियों से सर्वे

इस रैंकिंग में 15.5 मिलियन शोध प्रकाशनों में से 121 मिलियन साइटेशन का विश्लेषण 40 हजार शोधार्थियों के सर्वे के माध्मय से किया गया। इस सर्वे में 2500 संस्थानों से 6.8 लाख बिंदुओं पर आंकड़ों का संकलन किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story