90 हजार शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, शिक्षा विभाग जल्द लेगा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला
शिक्षकों की नौकरी खतरे में
NPG डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग में पदस्थ 90 हजार नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। शिक्षा विभाग जल्द ही इन शिक्षकों को नौकरी से हटा सकती है। साथ ही वेतन मद में भुगतान की गई राशि को वापस भी वसूल सकती है।
दरसअल, बिहार के प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश ने जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश जारी किया था कि ऐसे शिक्षक जो अपना सर्टिफिकेट पॉर्टल पर अपलोड नहीं किये है वो 26 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर दे। अभी तक के 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने अपना सर्टिफिकेट ऑनलाइन अपलोड नहीं किया है, जिस वजह से माना जा रहा है कि इन शिक्षकों पर 26 जनवरी के बाद गाज गिर सकती है।
जानकारों के मुताबिक, ऐसे शिक्षकों की सूची जिले में निगरानी के नामित अफसरों को दी जाएगी, ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। यह जांच पटना उच्च न्यायालय के आ के आलोक में चल रही है। शिक्षा विभाग के मुताबिक, वर्ष 2006 से 2015 तक बहाल हुए तीन लाख 15 हजार 180 शिक्षकों की जांच विजिलेंस टीम कर रही है।
25 जनवरी को शिक्षा विभाग की निगरानी अफसरों के साथ बैठक है। बैठक के बाद इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, 2006 से 2015 तक बहाल हुए 3 लाख 12 हजार 180 शिक्षकों की जांच विजिलेंस टीम कर रही है।