Begin typing your search above and press return to search.

8 बर्खास्त, वेतन वसूली भी: डीईओ ने अपने बेटे व शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के करीबी रिश्तेदारों को दे दी नियम विरुद्ध नौकरी

8 barkhast, vetan vasuli bhi: DEO ne apane bete va shiksha vibhag se jude logon ke karibi rishtedaron ko de di niyam viruddh naukari

8 बर्खास्त, वेतन वसूली भी: डीईओ ने अपने बेटे व शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के करीबी रिश्तेदारों को दे दी नियम विरुद्ध नौकरी
X
By NPG News

रायपुर। जांजगीर में जिला शिक्षा अधिकारी रहें केएस तोमर के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में 8 लोगो की नियम विरुद्घ नियुक्ति कर ली। जिले के नवागढ़ विकासखंड में शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त स्कूल सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय गोधना संचालित है। यहां नियमो को दरकिनार करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी केएस तोमर ने अपने कार्यकाल में शिक्षक, क्रॉफ्ट शिक्षक, प्रयोगशाला परिचारक व भृत्य के पदों पर भर्ती कर ली थी। जिसकी शिकायत करते हुए बताया गया था कि ड़ीईओ ने स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लोगों के करीबी रिश्तेदारों की भर्ती नियम विरुद्ध तरीके से की है। जो जांच में सही पायी गयी। तोमर ने अपने बेटे मनोज प्रताप सिंह,अपने क्लर्क की बेटी प्रभा यादव समेत 8 नियुक्तियों को नियम विरुद्घ तरीके से अंजाम दिया था। जिसमे उनपर कार्यवाही भी हुई थी। अब उन 8 कर्मियों को सेवा से पृथक करने का व तीन माह में भुगतान की गई राशि 4,68,966 रुपये वसूल करने का आदेश जारी किया गया हैं। देखें आदेश...







Next Story