Begin typing your search above and press return to search.

76th Republic Day 2025: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन...

76th Republic Day 2025: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन...

76th Republic Day 2025: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन...
X
By Gopal Rao

76th Republic Day 2025: रायपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में झंडोत्तोलन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हर भारतीय के लिए गौरव व सम्मान का प्रतीक है।


आज का दिन केवल उत्सव का नहीं बल्कि आत्म मंथन का है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कितनी ईमानदारी से कर रहे हैं। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जीवन में अनुशासन, ईमानदारी व कड़ी मेहनत को अपनाएं।


इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के NSS, SHG व अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमें उन्होनें नाट्य मंचन कर बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया। विश्व बालिका दिवस (24 जनवरी) को प्रमुख रखते हुए नाटक के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि लड़के व लड़कियों को समान अधिकार, एक जैसी शिक्षा एवं नौकरी आदि देकर एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है।


महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रूढ़िवाद को खत्म कर एक विकसित समाज का निर्माण करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयासरत होना होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story