Begin typing your search above and press return to search.

32nd Bihar Judiciary Interview: बीपीएससी न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर हुए जारी, डाउनलोड करें @bpsc.bih.nic.in

32nd Bihar Judiciary Interview: बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के इंटरव्यू लेटर जारी किए। इंटरव्यू लेटर bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड करें। इंटरव्यू 12 से 23 नवंबर, 2024 तक होंगे। 155 सिविल जज पद उपलब्ध।

32nd Bihar Judiciary Interview: बीपीएससी न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर हुए जारी, डाउनलोड करें @bpsc.bih.nic.in
X
By swapnilkavinkar

32nd Bihar Judiciary Interview: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए हैं। अब सिविल जज बनने का सपना साकार करने का समय आ गया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरव्यू कब और कहाँ? (When and where is the interview)

इंटरव्यू 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक आयोजित किए जाएँगे। सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे, दो पालियों में आयोग के कार्यालय में आपका इंटरव्यू होगा। समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले पहुँचने की सलाह दी जाती है ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

कैसे डाउनलोड करें इंटरव्यू लेटर? (How to download interview letter)

इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करना बेहद आसान है:

•सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

•उसके बाद होमपेज पर "Updates" या "Latest News" सेक्शन देखें।

•फिर बाद में "32nd Bihar Judicial Services Interview Letter" लिंक पर क्लिक करें।

•अपना रोल नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।

•आखिर में इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

👉:: 32nd Bihar Judiciary Interview Letter Download Link

कितने पदों पर होगी भर्ती? (How many posts will be recruited)

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 155 सिविल जजों की नियुक्ति की जाएगी।

आरक्षण का विवरण (Reservation Details)

अलग-अलग श्रेणियों के लिए पद आरक्षित हैं:

जनरल (General) : 61

EWS: 15

एससी (SC): 29

एसटी (ST): 02

ओबीसी (OBC): 30

बीसी (BC): 18

ज़रूरी जानकारी (Important Information)

•वेबसाइट: bpsc.bih.nic.in

•अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Next Story