Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव से मिले शिक्षाकर्मी ….., संपूर्ण संविलियन के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव से मिले शिक्षाकर्मी ….., संपूर्ण संविलियन के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
X
By NPG News

रायपुर 13 जनवरी 2020
संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने संविलियन अधिकार मंच के बैनर तले प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले अटल श्रीवास्तव से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। शिक्षाकर्मियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अटल श्रीवास्तव को बताया कि प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होते जा रही है क्योंकि पंचायत विभाग में अब शिक्षाकर्मी काफी कम संख्या में बचे हुए हैं । पंचायत और नगरीय निकाय को मिलाकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की कुल संख्या लगभग 15000 के आसपास ही है और ब्लॉकवार तो संख्या 100 से भी कम हो गई है जिसकी ओर विभाग का ध्यान ही नहीं है । संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है, न पिछले 3 साल से उनके लिए महंगाई भत्ता की घोषणा हुई है , न ही उनके लिए कोई स्थानांतरण नीति है और न ही किसी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में अनुकंपा की समुचित व्यवस्था……. प्रदेश में चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन का वादा किया था जिसे लेकर प्रदेश के शिक्षाकर्मियों में उत्साह भी था और विश्वास भी की नई सरकार बनते ही उनकी समस्याएं खत्म हो जाएगी लेकिन उनके साथ किया गया वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है और पिछले सरकार के द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार ही शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जा रहा है जिससे बहुत कम लोगों को लाभ मिल रहा है और जो शिक्षाकर्मी बच जा रहे हैं, संख्या बल कम होने के कारण उनकी स्थिति दिन प्रतिदिन और खराब होते जा रही है इधर संविलियन के पूर्व सरकार की नई भर्ती की नीति से पहले से सेवा दे रहे शिक्षाकर्मियों की वरिष्ठता पर भी खतरा हो गया है ऐसे में इन सारी समस्याओं का एकमात्र हल बचे हुए शिक्षाकर्मियों का संविलियन ही है ।

शिक्षाकर्मियों की पूरी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि

“वह शिक्षाकर्मियों के इस पूरे विषय को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो ताकि किसी भी शिक्षाकर्मी के साथ अन्याय न हो । उन्होंने शिक्षाकर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनके मुद्दों को लेकर वह और सरकार संजीदा है और इस पूरे मामले को अवश्य संज्ञान में लिया जाएगा जिसके लिए वह स्वयं पहल करेंगे।”

अटल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संयोजक विवेक दुबे, जिला संयोजक आभास कुमार श्रीवास , सुभाष त्रिपाठी , योगेश पाण्डेय, विनय मौर्य, , सतीश जायसवाल , गौरव भट्ट, नयन केसरी, श्रीमती पिंकी साहू, हेमंत साहू, चंद्रिका प्रसाद मोहिते, दिलेश्वर प्रसाद, मुकद्दर सोनवानी, नरेश साहू, लक्ष्मण कौशल, भरत यादव , वासुदेव पाण्डेय, प्रदीप पांडे , सुरेश साहू, अजीत तिवारी , प्रणव तिवारी, सुनील पाण्डेय शामिल थे ।

Next Story