Begin typing your search above and press return to search.

अंगना म शिक्षा: ज्ञान के लिए आज के प्रौद्योगिकी युग में कोई कारण बाधक नहीं आवश्यकता है तो केवल सीखने की इच्छाशक्ति की-कलेक्टर शिव अनंत तायल

अंगना म शिक्षा: ज्ञान के लिए आज के प्रौद्योगिकी युग में कोई कारण बाधक नहीं आवश्यकता है तो केवल सीखने की इच्छाशक्ति की-कलेक्टर शिव अनंत तायल
X
By NPG News

0 स्कूल की शिक्षिका सरिता गुप्ता ने स्वप्रेरणा से किया अनूठा आयोजन

नवागढ़ (बेमेतरा) 4 मार्च 2021। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा माताओं के उन्मुखीकरण के लिए “अंगना म शिक्षा” समारोह का उत्सव पूर्वक आयोजन शास. उच्च.मा. विद्यालय खेड़ा, वि.खं. नवागढ़, जिला बेमेतरा में आयोजित किया गया। जिसका संचालन व आयोजन स्वप्रेरित शिक्षिका श्रीमती सरिता गुप्ता (व्या LB), तथा अन्य सहयोगी सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सबके समक्ष रखा।


मुख्य अतिथि कलेक्टर बेमेतरा शिव अनंत तायल ने संबोधित करते हुए कहा कि अंगना म शिक्षा योजना के माध्यम से माताएं अपने नौनिहालों को स्कूल की पूर्व तैयारी में शिक्षा से जोड़ने के लिए कोशिश करें। माताएं अपने बच्चों को घर के फल सब्जी आदि संसाधन से जोड़ना-घटाना सीखा सकती हैं। विद्यार्थी और मां भी तकनीकी का उपयोग करके बड़े आसान तरीके से शिक्षा से जुड़ सकते हैं,आज सब के पास शिक्षा के बहुत से साधन हैं, इंटरनेट जिसमें यूट्यूब, गूगल के माध्यम से हम नई तकनीकों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऐ टी एल लैब के माध्यम से विद्यार्थी नई तकनीकी से रोबोटिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। यह एक अच्छा अवसर है, अपना कैरियर बनाने के लिए। collector Bemetara श्री तायल ने छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, श्रीमती मधुलिका तिवारी ने माताओं को प्रेरित करते हुए कहा की बालक की प्रथम गुरु माता होती है जो उन्हें बोलना सीखने से पहले सुनने की कौशल सिखाती है,क्योंकि बच्चा जो कुछ सुनता है,फिर वह वही बोलता है, और फ़िर वही पढ़ता और लिखता है।वह राम,कृष्ण ध्रुव प्रहलाद जैसे संस्कार बालकों को दे सकती है। माता – पिता और गुरु मिलकर बच्चे में अच्छे संस्कार देंगे आशा करती हूं। जनपद पंचायत नवागढ़ की अध्यक्षा श्रीमती अंजली मारकंडे ने माताओं को बालक में अच्छे संस्कार देने का निवेदन किया तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। जनपद सदस्य श्री रनबन सिंह राजपूत ने कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु उसकी मां है उसके बाद पिता फिर शिक्षक उसमें अच्छे संस्कार दे तो बालक का जीवन सफल होगा। इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील साहू जी, श्री ईश्वर लोधी जी, श्री राम बिहारी वर्मा जी ने अपने विचार रखे। अंत में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री लोकनाथ बांधे ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी माताओं को अपने बालक के प्रति शिक्षा के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया।
इस कार्यक्रम में जिला मिशन परियोजना समन्वयक बेमेतरा श्री कमोद सिंह ठाकुर,डी. पी. कोइरी सहा. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री सोनू राम साहू, संकुल प्राचार्य श्री अनिल कुमार वर्मा, संकुल समन्वयक श्री ताम्रध्वज वर्मा, सुनील कुमार झा (व्याख्याता) उच्च. मा. वि.अंधियारखोर, चिकित्सा अधिकारी श्री प्रदीप सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्य श्री झम्मन बघेल, श्री साहेब दास साहू, श्री लव कुमार राजपूत, श्री लखन कुर्रे, श्री माधव सिंह, एवं भूषण वर्मा सीताराम वैष्णव तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Next Story