Begin typing your search above and press return to search.

अफ़वाह फैलाने की वजह से युवक को मिली लंबी फुरसत.. मामला दर्ज ..जेल रवाना..

अफ़वाह फैलाने की वजह से युवक को मिली लंबी फुरसत.. मामला दर्ज ..जेल रवाना..
X
By NPG News

बिलासपुर,28 मार्च 2020। कोरोना संक्रमण के दौर में अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख़्ती बरत रही है। पुलिस ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर नज़र टिकाए रखी है, और लगातार कार्यवाही जारी है। बावजूद इसके कि कार्यवाही जारी है, अफ़वाह फैलाने के मामले कम हुए हैं। हरकतें फिर भी हो रही है। नतीजतन अब मसला समझाईश से हटकर जेल दाखिल की ओर बढ़ गया है।

अभिषेक चौबे नामक युवक ने कोरोना वायरस को लेकर पोस्ट कर दिया कि क्षेत्र विशेष में कोरोना की दस्तक हुई है।जबकि हर ईलाकें पहुँच रही स्वास्थ्य टीम के रिकॉर्ड इससे बिल्कुल सहमति नहीं देते थे। नतीजतन युवक से दरयाफ़्त की गई और उसके पास कोई तथ्य ना होने पर युवक के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कर लिया गया।
थाना सरकंडा में धारा 188,505(ख), महामारी अधिनियम 1897 की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Next Story