Begin typing your search above and press return to search.

धमतरी पुलिस की नाकेबंदी एवं लगातार पेट्रोलिंग के चलते नाबालिग बालिका को अन्यत्र भगा ले जाने में हुआ असफल…

धमतरी पुलिस की नाकेबंदी एवं लगातार पेट्रोलिंग के चलते नाबालिग बालिका को अन्यत्र भगा ले जाने में हुआ असफल…
X
By NPG News

नाबालिग बालिका कुछ ही घंटों में विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से बरामद..

धमतरी.11 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानु के द्वारा सरहदी जिला व थाना क्षेत्रों में चारों तरफ नाकेबंदी पॉइंट, फिक्स पॉइंट एवं लगातार पेट्रोलिंग करते हुए सतत निगरानी रखने निर्देशित किया गया है… जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में धमतरी जिले में चाक-चौबंद पुलिस सुरक्षा प्रबंध किया गया है…इसी दरमियान प्रार्थी थाना कुरूद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 10:04:2020 की रात्रि करीबन 7:30 बजे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया… उक्त रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 363 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया… उक्त अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर थाना प्रभारी कुरूद को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर नाबालिग बालिका को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया… जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री रश्मि कांत मिश्रा के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम भालूकोना के आम बगीचा की घेराबंदी कर नाबालिग बालिका को विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से बरामद कर… पूछताछ किया गया.. पूछताछ में विधि विरुद्ध बालक ने बताया कि दिनांक 10:04:2020 की रात्रि करीबन 7:30 बजे नाबालिग बालिका को प्रेम करने व उससे शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ अन्यत्र भगा ले जाना चाहता था… किंतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग… नाकेबंदी व बाहर घूमते हुए पाए जाने पर पूछताछ होने पर पकड़े जाने के भय से अन्यत्र भागने में असफल रहा… और छिपकर आम बगीचा में बैठा रहा … धमतरी पुलिस के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु की गई चाक-चौबंद व्यवस्था व लगातार पेट्रोलिंग के कारण नाबालिग बालिका को विधि विरुद्ध बालक अपने साथ अन्यत्र भगा ले जाने में असफल रहा… और अपराध कायमी के कुछ ही घंटों के भीतर नाबालिग बालिका को उसके कब्जे से बरामद कर विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ….

Next Story