Begin typing your search above and press return to search.

DSP की पिटाई VIDEO ब्रेकिंग : पुलिस की गाड़ी ने दो बाइक सवार को कुचला…..दोनों की मौत… गुस्साये लोगों ने DSP और पुलिस वैन के ड्राइवर को लात-घूंसों से बीच सड़क पर की बेदम पिटाई….FIR दर्ज

DSP की पिटाई VIDEO ब्रेकिंग : पुलिस की गाड़ी ने दो बाइक सवार को कुचला…..दोनों की मौत… गुस्साये लोगों ने DSP और पुलिस वैन के ड्राइवर को लात-घूंसों से बीच सड़क पर की बेदम पिटाई….FIR दर्ज
X
By NPG News

जगदलपुर 12 फरवरी 2020। जगदलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया। वहीं गुस्साये लोगों ने पुलिस वैन के ड्राइवर और गाड़ी में बैठे DSP की जमकर धुनाई कर दी। मामला बस्तर को कोडनार इलाके की है।

मृतकों में अब तक एक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के कोडेनार थाना क्षेत्र के बड़े आरापुर इलाके में ये दुर्घटना हुई है। जगदलपुर से बीजापुर की तरफ जा रहे DSP की गाड़ी के सामने अचानक से बाइक सवार दो युवक आ गये। आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी।

युवकों में एक भरनी इलाके का रहने वाला है, जबकि दूसरे युवक की पतासाजी की जा रही है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के डीएसपी एके टोप्पा अपनी पुलिस गाड़ी से जगदलपुर किसी काम से आये हुए थे। शाम में काम के बाद वो वापस बीजापुर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़े आरापुर से पास सामने से आ रहे दो बाइक सवार से उनकी गाड़ी टकरा गयी, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने पुलिस वैन के ड्राइवर और डीएसपी टोप्पो की गाड़ी से उतारकर पिटाई शुरू कर दी। हालांकि डीएसपी अपना परिचय देते रहे, लेकिन ग्रामीणों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। बीच सड़क पर लात घूंसों की बरसात ग्रामीण करते रहे। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उनकी जान बची। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों को वहां से निकाला

दरअसल डीएसपी टोप्पो ने टक्कर के बाद खुद ही गाड़ी रूकवाई थी, ताकि जख्मी युवकों को अस्पताल पहुंचाया जा सके, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस मामले में टीआई कोडेनार ने NPG को बताया कि…

“बीजापुर से डीएसपी साहब गाड़ी से कुछ काम से जगदलपुर आये थे, लौटने के दौरान ये हादसा हुआ है। एक युवक की अब तक पहचान नहीं हुई है, पुलिस वैन के ड्राइवर और डीएसपी के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की है, इस मामले में दोनों से एफआईआर करायी गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है”

Next Story