Begin typing your search above and press return to search.

शराबी दूल्हा VIDEO: शादी में जब टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा… दुल्हन की जगह सास के गले में डाल दी वरमाला…. गुस्साई दुल्हन ने किया कुछ ऐसा देखते रह गए लोग…

शराबी दूल्हा VIDEO: शादी में जब टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा…  दुल्हन की जगह सास के गले में डाल दी वरमाला…. गुस्साई दुल्हन ने किया कुछ ऐसा देखते रह गए लोग…
X
By NPG News

नईदिल्ली 9 जुलाई 2021. शादी-ब्याह के मौके पर अक्सर लोग शराब पीते हैं. यह उनका एन्जॉय करने का एक तरीका होता है. लेकिन अगर दूल्हा भी शराब पीकर अपनी शादी में आए तो क्या हो? वो भी थोड़ी बहुत शराब नहीं. बल्कि एकदम नशे में टुल्ल होकर। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक पियक्कड़ दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा गई जिसमें दूल्हा इतने नशे में है कि, वरमाला डालते समय गलती से दुल्हन की जगह अपनी सासु-माँ के गले में माला डाल देता है. वीडियो में दूल्हा इतना दारू पीया हुआ दिख रहा है कि वह लगभग बेहोश ही है. वीडियो में जो दूल्हा दिख रहा है, उसकी हालत देखकर लगता ही नहीं कि उसकी शादी है. पी-पीकर उसकी हालत काफी खराब है.

जयमाला की रस्म होनी है. दुल्हन स्टेज पर इंतजार कर रही है. पर दूल्हे से उठा ही नहीं जा रहा. उसके दोस्त किसी तरीके से जद्दोजहद करके उसे उठाते हैं और खड़ा करते हैं. पर नशे की वजह से दूल्हे के पैर लड़खड़ाते रहते हैं. वह दुल्हन को वरमाला नहीं पहना पाता. अब तो दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर आ जाता है. वो दूल्हे को जबरदस्त तरीके से धक्का देती है. वीडियो बेहद मजेदार है. लोग इसे देखकर हंस रहे हैं, साथ ही वे मजेदार कमेंट्स भी दे रहे हैं. वहीँ पियक्कड़ दूल्हे का एक और वीडियो वायरल हो रहा गई जिसमें दूल्हा इतने नशे में है कि, वरमाला डालते समय गलती से दुल्हन की जगह अपनी सासु-माँ के गले में माला डाल देता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। निरंजन महापात्रा नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो के बैक ग्राउंड में हरियाणवी गाना- “सॉरी डार्लिंग” बज रहा है जो इसे और भी मज़ेदार बना देता है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा-थोड़ी ज़्यादा पीली यार। वीडियो में आगे दुल्हन के गले में माला डालने की कोशिश करते हुए दूल्हा गिर जाता है।

Next Story