Begin typing your search above and press return to search.

ड्रग्स मामला: दो बड़े कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में, खारीद-बिक्री के साथ ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के मिले हैं सबूत

ड्रग्स मामला: दो बड़े कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में, खारीद-बिक्री के साथ ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के मिले हैं सबूत
X
By NPG News

रायपुर 14 अक्टूबर 2020। ड्रग्स मामले में पुलिस ने राजधानी के दो बड़े बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक क्वींस क्लब का मैनेजर रहा है जिसका नाम संभव पारख है। वहीं दूसरे आरोपी हर्षदीप जुनैजा है। दोनों आरोपी शहर की बड़ी बड़ी पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई और खरीद ब्रिकी का काम किया करते थे। अबतक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़े गये आरोपियों में कई नामचिन और बड़े घरों के युवक युवतियां शामिल थे। लगातार ड्रग्स मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नामचीन लोगों की गिरफ्तारी होनी तय है।

बता दें इसके पहले रायपुर की टीम ने भिलाई से निकिता पंचाल नाम की लड़की को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है ड्रग्स रैकेट के टॉप पैडलर्स के साथ ये लड़की सीधे संपर्क में थी। बड़े रसूखदारों लोगों से भी जुड़ी ये लड़की सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव है। फेसबुक में इस लड़की के कई पुलिस अफसर भी फ्रेंड हैं। निकिता के बारे में जानकारी है कि वो एक ड्रग पैडलर्स आशीष की गर्लफ्रेंड है और दोनों मिलकर ड्रग्स का ये धंधा किया करते थे।

Next Story