Begin typing your search above and press return to search.

ड्राइवर की किस्मत चमकी… रातोंरात बना करोड़पति, एक झटके में कमाए 40 करोड़ रुपये… अब नहीं हो रहा विश्वास

ड्राइवर की किस्मत चमकी… रातोंरात बना करोड़पति, एक झटके में कमाए 40 करोड़ रुपये… अब नहीं हो रहा विश्वास
X
By NPG News

नईदिल्ली 8 जुलाई 2021. कहते हैं कि किस्मत जब बरसती है तो दिन रात और देश नहीं देखती। आप परदेस में हों तो भी किस्मत चमक सकती है। ऐसा ही कुछ दुबई में काम करने वाले एक भारतीय शख्स के साथ हुआ है जिसके नाम पर 40 करोड़ की लॉटरी निकली है। जी हां, ये शख्स दुबई में कई सालों से टैक्सी ड्राइवर का काम कर रहा था, अब इसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 40 करोड़ जीत लिए हैं। जैकपॉट के बाद इस शख्स के साथ इसके नौ दोस्तों की भी किस्मत बदल गई है।

2008 में रंजीत सोमराजन केरल के कोल्लम जिले सेअपना घर छोड़कर दुबई चले गए। नौकरी की तलाश कर रहे सोमराजन को वहां ड्राइवर की नौकरी मिल गई। सोमराजन दुबई में टैक्सी चलाने लगे और धीरे-धीरे एक सामान्य वेतन में अपना जीवन गुजर-बसर करने लग गए। एक दशक से अधिक कठिन समय दुबई में गुजारने के बाद जब शनिवार को उन्हें पता चला कि उनकी 40 करोड़ की लॉटरी लगी है तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। जिस समय उन्हें ये खबर मिली वह मस्जिद में थे।

सोमराजन के टिकट को अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार मिला है, जो कि 20 मिलियन दिरहम यानि भारतीय करेंसी में लगभग 40 करोड़ रुपये था। खलीज टाइम्स को उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से जैकपॉट टिकट खरीद रहे थे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह जैकपॉट जीतेंगे। 37 वर्षीय सोमराजन ने कहा, ‘मैंने हमेशा दूसरे और तीसरे प्राइज की उम्मीद की थी।

शनिवार को सोमराजन अपनी पत्नी संजीवनी परेरा और अपने बेटे निरंजन के साथ हट्टा से लौट रहे थे। जब वह ट्रैफिक सिग्नल पर रुके तो दूसरे और तीसरे पुरस्कार की घोषणा हो रही थी। उन्होंने बताया ‘मैं आगे बढ़ा और सब्जी मंडी के रास्ते में एक मस्जिद देखी। मैंने खुदा से कहा कि मैं फिर से चूक गया। लेकिन जब मैं गाड़ी से सब्जी मंडी जा रहा था, तो मेरे दिमाग में कुछ हलचल सी हुई। मैं मस्जिद लौट आया। मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मेरे टिकट नंबर पर जैकपॉट लग गया। मेरा आठ साल का बेटा खुशी से चिल्ला उठा।’

रिपोर्ट के मुताबिक सोमराजन ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से जैकपॉट टिकट खरीद रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी लॉटरी खुल जाएगी। 37 वर्षीय सोमराजन ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी 40 करोड़ की लॉटरी लगी है तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।

Next Story