Begin typing your search above and press return to search.

NPG से बोले डॉ नितिन नागरकर “टेस्ट रोके नहीं गए.. 6000 टेस्ट पेडिंग थे.. अब केवल 600 बचे हैं.. हमने केवल कहा था कम भेजिए”

NPG से बोले डॉ नितिन नागरकर “टेस्ट रोके नहीं गए.. 6000 टेस्ट पेडिंग थे.. अब केवल 600 बचे हैं.. हमने केवल कहा था कम भेजिए”
X
By NPG News

रायपुर,9 जून 2020। एम्स रायपुर ने स्पष्ट किया है कि, उसके द्वारा नए टेस्ट रोके नहीं गए हैं, लेकिन लंबित टेस्ट की बड़ी संख्या और लैब तथा एम्स के अपने मरीज़ों की संख्या को लेकर व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से यह आग्रह किया गया था कि, अभी कुछ दिन लैब में कम टेस्ट सेंपल भेजे जाएँ। वहीं एम्स ने बीते 48 घंटे में 5400 टेस्ट कर लिए हैं। जल्द ही एम्स में टेस्ट की पुरानी गति शुरु हो जाएगी।

एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने NPG से कहा –

“ टेस्ट ना किए जाने की बात ग़लत है, हमारे पास क़रीब 6000 टेस्ट लंबित थे, हमारी अपनी लैब और टेक्नीशियन के साथ भर्ती मरीज़ों की व्यवस्था भी हमारी प्राथमिकता है, इसलिए यह आग्रह किया गया था कि,अपेक्षाकृत कम रिपोर्ट के लिए भेजा जाए”

एम्स में अब केवल 600 टेस्ट लंबित है, जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। वहीं एम्स अपनी दिगर व्यवस्थाओं को भी रिवाइज कर रहा है। विदित हो कि एम्स के चिकित्सक और लैब टैक्निशियन कोविड से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी।

Next Story