डॉ आलोक होंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नये कुलपति…..भारत सरकार ने जारी किया आदेश… जानिये डॉ आलोक चक्रवाल के बारे में
रायपुर 23 जुलाई 2021। डॉ आलोक कुमार चक्रवाल बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नये कुलपति होंगे। भारत सरकार के अंडर सिकरेट्री नवीन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। डॉ आलोक अभी सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थे। इससे पहले गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति अंजिला गुप्ता पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही थी। अंजिला गुप्ता का कार्यकाल एक साल पहले ही खत्म हो चुका था।
डॉ आलोक कुमार चक्रवाल सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कामर्स एंड बिजनेस एडमिस्ट्रेशन विभाग में प्रोफेसर हैं। 52 साल के डॉ चक्रवाल का शिक्षण के क्षेत्र में 30 साल का अनुभव हैं। उन्होंने रिसर्च के क्षेत्र में भी करीब तीन दशक तक काम किया है। 3 गोल्ड मैडल हासिल करने वाले डॉ आलोक के 4 पेपर को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अवार्ड मिल चुका है। मैनेजमेंट, कामर्स, फाइनेंस, मार्केटिंग और रिसर्च में उनकी गहरी पकड़ रही है। वो कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में भी शिरकत कर चुके हैं।