Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर DPI ने ज्वाइंट डायरेक्टर व DEO को जारी किया पत्र…..टाइम टेबल फालो कर संविलियन की प्रक्रिया आगे बढ़ायें…. कई जिलों में आचार संहिता का हवाला देकर फंसाया जा रहा था पेंच…. आदेश पढ़िये

शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर DPI ने ज्वाइंट डायरेक्टर व DEO को जारी किया पत्र…..टाइम टेबल फालो कर संविलियन की प्रक्रिया आगे बढ़ायें…. कई जिलों में आचार संहिता का हवाला देकर फंसाया जा रहा था पेंच…. आदेश पढ़िये
X
By NPG News

रायपुर 29 जनवरी 2020। राज्य सरकार के सख्त निर्देशों का जिला स्तर पर अफसर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। अब संविलियन के निर्देश को ही ले लीजिये, राज्य सराकर ने टाइम टेबल जारी कर सभी जिला पंचायत सीईओ और डीईओ को निर्देशित किया था कि वो समय सारिणी को जरूर फॉलो करें, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी अफसरों ने सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा दिया।

लिहाजा DPI को एक बार फिर पत्र जारी कर अफसरों को हिदायत देनी पड़ी है कि वो संविलियन के लिए टाइम टेबल को फॉलो करें। सीनियरिटी लिस्ट जारी करने से लेकर संविलियन की अलग-अलग प्रक्रिया के लिए राज्य सराकर ने दिसंबर में भी तारीख के मुताबिक लिस्ट जारी की थी, लेकिन कई जिलों में पंचायत चुनाव का हवाला देकर इसे मॉडल कोड आफ कंडक्ट से जोड़ दिया गया, लिहाजा संविलियन की प्रक्रिया में लगातार देरी होती जा रही है।

अब डीपीआई ने पत्र जारी कर कहा है कि एक जनवरी 2020 को 8 साल पूर्ण कर चुके पंचायत व नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है, निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक कार्य संपादित कर डीपीआई को अवगत करायें।

Next Story