Begin typing your search above and press return to search.

DPI ने DEO को जारी किया निर्देश…. शिक्षाकर्मियों के संविलियन प्रक्रिया में तत्काल करें कार्यवाही…. संविलियन अधिकार मंच ने की थी शिकायत…….. डीडीओ द्वारा प्रक्रिया शुरू न करने को लेकर की थी लिखित शिकायत

DPI ने DEO को जारी किया निर्देश…. शिक्षाकर्मियों के संविलियन प्रक्रिया में तत्काल करें कार्यवाही…. संविलियन अधिकार मंच ने की थी शिकायत…….. डीडीओ द्वारा प्रक्रिया शुरू न करने को लेकर की थी लिखित शिकायत
X
By NPG News

रायपुर 17 नवंबर 2020। संविलियन अधिकार मंच की शिकायत का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है और लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है और जहां के ब्लॉक ऑफिस में संविलियन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है वहां तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया है ।

दरअसल पूरा मामला यह है कि अभी भी प्रदेश के कई ब्लॉक में संविलियन की प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई है जिसे लेकर शिक्षाकर्मियों में यह चिंता सताने लगी थी कि उन्हें समय पर वेतन मिल पाएगा कि नहीं , इसे देखते हुए संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने ऐसे ब्लॉक की जानकारी जुटाकर डीपीआई जितेंद्र शुक्ला को अवगत कराया था और उन से निवेदन किया था की मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे सभी ब्लॉक के अधिकारियों और प्राचार्य डीडीओ को निर्देशित करने की कृपा करें जिन्होंने अभी तक संविलियन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है

गुजर गया आधा महीना फिर भी जारी नहीं हो सका संविलियन होने वाले कर्मचारियों का एम्पलाई कोड….. उठा बड़ा सवाल – आखिर कैसे मिलेगा ऐसी स्थिति में समय पर वेतन ?….. संविलियन अधिकार मंच ने कहा – डीपीआई को कराएंगे अवगत , आदेश के बावजूद डीडीओ कर रहे देरी

शिकायत के कुछ घंटे बाद ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मैसेज डीपीआई की तरफ से भेज दिया गया है और अब जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देशित कर दिया है कि डीपीआई के दिए गए निर्देश का तत्काल पालन करें । संकेत साफ है की कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज भी गिर सकती है क्योंकि न तो सरकार और न ही उच्च अधिकारी चाहेंगे कि सरकार की इतनी बड़ी घोषणा कि निचले अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते किरकिरी हो ।

Next Story