Begin typing your search above and press return to search.

क्या आप भी बार-बार टॉयलेट जाते हैं? इस बीमारी के हो सकते है शिकार…पढ़िए इस समस्या के कारण और उपचार…

क्या आप भी बार-बार टॉयलेट जाते हैं? इस बीमारी के हो सकते है शिकार…पढ़िए इस समस्या के कारण और उपचार…
X
By NPG News

रायपुर 10 अक्टूबर 2020। क्या आप बार-बार टॉयलेट करने के लिए भागते हैं? या फिर पानी पीने के 10 मिनट बाद ही आपको टॉयलेट लग जाता है? अगर आपका जवाब हां है, तो आप इसके पीछे की वजह जानना चाहते होंगे। दरअसल, सर्दियां शुरू होने से पहले ज्यादातर लोगों को इस तरह की परेशानी से गुजरना पड़ता है। ऐसे में हर इस समस्या के कारण जानने ज्यादा जरूरी है।

कारण-
-बार-बार पेशाब आने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है मूत्राशय की अत्यधिक सक्रियता। ऐसी स्थिति में सामान्य रूप से व्यक्ति बार-बार पेशाब करने के लिए प्रेरित होता है।
-मधुमेह भी बार-बार पेशाब आने का एक प्रमुख कारण है। रक्त व शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने पर यह समस्या बढ़ जाती है।
-अगर आपको यूरीनल ट्रैक्ट इंफेक्शन है, तो आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में बार-बार पेशाब आने के साथ ही पेशाब में जलन भी होती है।
-प्रोटेस्ट ग्रंथि के बढ़ने पर भी यह समस्या पैदा हो सकती है। इस कारण बार-बार टॉयलेट जाने की समस्या होती है।
-किडनी में संक्रमण होने पर भी बार-बार पेशाब आना बेहद आम बात है, इसलिए अगर आपको यह परेशानी है, तो इसकी जांच जरूर कराएं।

घरेलू उपचार

-भरपूर मात्रा में पानी पिएं ताकि किसी प्रकार का इंफेक्शन हो, तो वह पेशाब के माध्यम से निकल जाए और बाद में आपको इस तरह की परेशान न झेलनी पड़े।
-दही, पालक, तिल, अलसी, मेथी की सब्जी आदि का रोजाना सेवन करना इस समस्या में फायदेमंद साबित होगा।

-सूखे आंवले को पीसकर इसका चूर्ण बना लें और इसमें गुड़ मिलाकर खाएं। इससे बार-बार पेशाब आने की समस्या में लाभ होगा। विटामिन सी से भरपूर चीजों का सेवन करें।
-अनार के छिलकों को सुखा लें और इसे पीसकर चूर्ण बना लें। अब सुबह-शाम इस चूर्ण का सेवन पानी के साथ करें। अगर चाहें तो इसका पेस्ट भी बना सकते हैं।
-मसूर की दाल, अंकुरित अनाज, गाजर का जूस एवं अंगूर का सेवन भी इस समस्या के लिए एक कारगर उपाय है।

Next Story