Begin typing your search above and press return to search.
नईदिल्ली 7 सितम्बर 2020. कोरोना महामारी के मद्देनजर राफेल नडाल और चोटिल होने की वजह से रोजर फेडरर के हटने के बाद नोवाक जोकोविच को ही यूएस ओपन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन रविवार को हुए प्री क्वार्टर फाइनल में महिला लाइन जज को अनजाने में गेंद मारने के बाद जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर इसके लिए खेद जताया। जोकोविच ने इस घटना को काफी दुखद और गलत बताया। दुनियाभर के खेलप्रेमियों के बीच यह खबर आग की तरह फैल चुकी है। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं तो टेनिस जगत के दिग्गजों ने भी अपनी बात रखी है।
Next Story