Begin typing your search above and press return to search.

मंत्रियों में विभागों का बंटवारा : लंबी जद्दोजहद के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रियों को मिला विभाग…. पढ़िये किस मंत्री के जिम्मे कौन सा विभाग आया है.. पूरी लिस्ट

मंत्रियों में विभागों का बंटवारा : लंबी जद्दोजहद के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रियों को मिला विभाग…. पढ़िये किस मंत्री के जिम्मे कौन सा विभाग आया है.. पूरी लिस्ट
X
By NPG News

भोपाल 12 जुलाई 2020। लंबी जद्दोजहद के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दे दी गयी है। शपथ लिये जाने के बाद भी काफी दिनों से विभागों का बंटवारा मंत्रियों के बीच नहीं हो पा रहा था। कहा जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज की आपसी खींचतान की वजह से ये बंटवारा अटका हुआ था, लेकिन अब तक आखिरकार देर शाम विभागों का बंटवारा कर दिया गया।

मध्यप्रदेश में मंत्रियों को सौंपे गए विभाग

नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग
गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
बिसाहू- खाद्य विभाग
यशोधरा राजे- खेल विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
इमरती- महिला बाल विकास विभाग
nरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य विभाग
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग
गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
बिसाहूलाल- खाद्य विभाग
यशोधरा राजे- खेल विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा
इमरती- महिला बाल विकास
एंदल सिंह कंसाना- पीएचई
महेंन्द्र सिंह सिसोदिया- स्वास्थ्य
राजयवर्धन दत्तीगांव- उद्योग

Next Story