कार्य विभाजन आदेश मे अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने को राजस्व एवं दण्डिक कार्य , अनुभाग लोरमी, पथरिया के राजस्व, अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन प्रकारणो (जो धाराएं कलेक्टर को आबंटित है तथा धारा-165(6) भू राजस्व संहिता एवं पंचायत अपील तथा नजूल पट्टा तथा अनुभाग मुंगेली के राजस्व अपील, पुनरीक्षण प्रकरणों एवं खाद्य शाखा को छोड़कर) का निराकरण, अवैध उत्खन्न, पंचायत एवं नगरपालिका अधिनियम, सक्षम अधिकारी की हैसियत से नजूल कर निर्धारण एवं नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों का निराकरण, मुंगेली जिला अंतर्गत तहसीलों के रोस्टर के अनुसार निरीक्षण, अतिरिक्त जिला दंण्डाधिकारी, मुंगेली, प्रभारी अधिकारी – जिला कार्यालय मुंगेली के लाईसेन शाखा, महिला थाना, जिला सैनिक कल्याण शाखा की नस्तियां का कलेक्टर को प्रस्तुत करना, विडियों कान्फं्रेस, ज्युडिशियल क्लर्क, राहत आपदा, पुर्नवास, स्वेच्छा अनुदान, प्रभारी अधिकारी जनगणना सांख्य लिपिक, खाद्य, आबकारी, छत्तीसगढ वित्तीय संहिता के तहत 5000 रू. तक के आवर्ती व्यय की स्वीकृति का अधिकार, प्रतिमाह अधिकतम 10000 रू. तक के समस्त आकस्मिक व्यय की स्वीकृति इससे अधिक की नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत करने, जिला नाजरात शाखा, वित्त एवं स्थापना, उप जिलाध्यक्ष एवं तहसीलदारों के यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति दयेक, सेवा निवृत्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवार कल्याण निधि यात्रा भत्ता चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता देयकों एवं अवकाश की स्वीकृति ( नस्तियों के निराकरण में जहां नीतिगत एवं वित्तीय निर्णय हों आवश्यक रूप से कलेक्टर के सक्षम नस्ति प्रस्तुत करने), अनुपयोंगी डेड स्टाफ जो 5000 रू. तक की कीमत तक हो अपलेखन करने हेतु नस्ति कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत करने, भू-अभिलेख शाखा के आहरण एवं संवितरण का कार्य, आहरण एवं संवितरण अधिकारी खनिज शाखा, भू अभिलेख शाखा के अधीक्षक, सहायक अधीक्षक स्तर के अधिकारी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों के स्वीकृति निराकरण, भू अभिलेख शाखा के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भविष्य निधि, आंशिक अंतिम विकर्षण एवं अस्थायी अग्रिम की स्वीकृति एवं समुह बीमा का अंतिम निराकरण, भू अभिलेख शाखा के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 90 दिनों तक के अवकाश स्वीकृति की नस्ति कलेक्टर को प्रस्तुत करने का दायित्व सौपा है। इसके अतिरिक्त अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने को जिला विवाह अधिकारी, जिला भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, जिला प्रोटेाकाल समन्वयक, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रीगण की घोषणाएं, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार, कलेक्टर की अनुपस्थिति में आम जनता से मिलने का कार्य, कानून व्यवस्था से संबंधित वरिष्ट कार्यालयो के पत्राचार ( नितिगत एवं महत्वपूर्ण नस्तियां जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करने), जिला शहरीय विकास अधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत की नस्तियों का निराकरण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गये अन्य कार्य संपादित करेंगे।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा को प्रभारी अधिकारी भू-बंटन, भू-अर्जन, अभिलेख कोष्ठ एवं प्रतिलिपि शाखा, भ-ूदान, सीएसआर, सींलिग, कोषालय विभाग की नस्तियां से कलेक्टर को प्रस्तुत करने , वरिष्ठ लिपिक शाखा, आवक-जावक शाखा, सहायक अधीक्षक-राजस्व, कलेक्टर कान्ॅफ्रेस एवं राजस्व अधिकारीयों की समीक्षा बैठक तैयारी एवं निर्णयों के पालन की समीक्षा, जनसूचना अधिकारी एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत स्वतः प्ररित सूचनाओं के प्रकटीकरण हेतु उत्तरदायी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी रीडर टू कलेक्टर, शासकीय कर्मचारियों के वैध वारिसान प्रमाण जारी करने, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तथा अतिरक्ति कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौपें गये अन्य कार्य संपादित करने का दायित्व साैंपा है। जारी कार्य विभाजन आदेश के तहत डिप्टी कलेक्टर श्री आर. के. तम्बोली को नजूल अधिकारी मुंगेली के दायित्वों का निवर्हन, नजूल एवं नजूल से अतिरिक्त अन्य समस्त पट्टों को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तथा अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौपें गये अन्य कार्य संपादन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर डॉ. आराध्या कमार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य स्थानीय निर्वाचन, चिप्स एवं एनआईसी शाखा, मुंगेली, खेल विभाग, लोक सेवा गारंटी अधिनियम की कार्यवाही और कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तथा अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौपे गये अन्य कार्य संपादित करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अनुराधा अग्रवाल को विभागीय जांच, स्टेशनरी प्रपत्र, अल्प बचत शाखा, जन चौपाल, लोक सुराज अभियान- जिले के समस्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकृत आवेदनों का आनलाईन अद्यतन करने, पर्यटन संस्कृति पुरातत्व, 20 सुत्रीय, अल्पसंख्यक, जीमएफसी (एपीसी), राजस्व आंकिक, तकाबी, राजस्व मोहर्रिर, धर्मस्व ब्रिक्स, जनसंपर्क शाखा, मुख्यमंत्री सहायता राशि, संजीवनी कोष संबंधी आवेदन पत्रों पर हस्ताक्षर, पी. जी. पोर्टल शिकायत, मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन पीजीएन अतिविशिष्ट व्यक्तियों आदि से प्राप्त पत्रों का अंतिम निराकरण हेतु नंस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत करने, जनसमस्या निवारण शिविर, सहायक अधीक्षक (सा.) शाखा माननीय उच्च न्यायलय, जिला न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों से प्राप्त याचिकाओं में प्रभारी अधिकारी नियुक्ति संबंधी कार्य, डिप्टी कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर को अनुविभगीय अधिकार राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुंगेली के कार्य एवं संबंधित प्रकरणों का निराकरण, सक्षम अधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कर्तव्यों का निर्वहन, अनुविभाग में भू अर्जन अधिकारी के कर्तवयों का निर्वहन, जिला प्रोटोकाल अधिकारी, नोडल अधिकारी- ’’मिशन क्लिन सीटी’’ नगर पालिका मुंगेली, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी और अतिरिक्त कलेक्टर एंव अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौपें गये अन्य कार्य संपादित करेंगें।
डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पथरिया के कार्य एवं संबंधित प्रकरणों का निराकरण, सक्षम अधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कर्तव्यों का निर्वहन, अनुविभाग में भू अर्जन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन, अनुभाग प्रोटोकॉल अधिकारी, नोडल अधिकारी-’’मिशन क्लीन सीटी’’ नगर पंचायत सरगॉव, पथरिया, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी और अतिरिक्त कलेक्टर एंव अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौपें गये अन्य कार्य का निर्वाहन करेगें। डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन भगत को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय दण्डाधिकारी,लोरमी के कार्य एवं संबंधित प्रकरणों का निराकरण, सक्षम अधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कर्तव्यों का निर्वहन, अनुविभाग में भू अर्जन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन, अनुभाग प्रोटोकॉल अधिकारी, नोडल अधिकारी-’’मिशन क्लीन सीटी’’ नगर पंचायत- लोरमी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, और अतिरिक्त कलेक्टर एंव अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौपें गये अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है।