पंचतत्व में विलीन हुए युवा पत्रकार मुकेश मिश्रा, तड़के पड़ा दिल का दौरा, पत्रकार जगत में शोक की लहर...

बिलासपुर 23 मार्च 2022। बिलासपुर के युवा पत्रकार मुकेश मिश्रा पंचतत्व में विलीन हो गए। आज तड़के हृदयाघात से उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। मुकेश 47 वर्ष के थे।
गुरुघासीदास विश्वविद्यालय से उन्होंने पत्रकारिता की डिग्री लेकर लेने के बाद मुकेश कई पत्र-पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दी। फिलहाल वो इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल में कार्यरत थे।
चार भाई बहनों में मुकेश मिश्रा सबसे बड़े थे। उनसे छोटे दो भाई व एक बहन थी। उनकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। मुकेश मिश्रा की दो बेटिया हैं, एक 13 वर्ष और दूसरी 8 वर्ष की हैं।
हंसमुख मिजाज के मिलनसार पत्रकार स्व. मुकेश मिश्रा क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने छात्र जीवन मे गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। कर्मठ व जुझारू पत्रकार रहे मुकेश मिश्रा जब भी किसी से मिलते तो गर्मजोशी से मिलते। कल ही एक प्रेस कांफ्रेंस में क़ई पत्रकारों से उनकी मुलाकात हुई थी। उनसे कल मिलने वाले पत्रकार उनसे कल हुई मुलाकात की यादों की चर्चा कर भावुक हुए।
उन्हें अंतिम विदाई देने बड़ी पत्रकारों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य जुटे। सरकंडा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।