Begin typing your search above and press return to search.

कौन है ये लड़की!... 11 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर बनी करोड़पति, कमाए इतने करोड़ रूपयें... जानें

कौन है ये लड़की!... 11 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर बनी करोड़पति, कमाए इतने करोड़ रूपयें... जानें
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 जून 2022 I कहते हैं कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता...बस उसे मेहनत से करो। कुछ ऐसी ही मिसाल 11 साल की इस लड़की ने दुनिया को दी है। छोटी उम्र में ही इस बच्ची ने नींबू पानी बेचकर इतने करोड़ रुपए कामाए हैं। जानिए कैसे ये छोटी लड़की बन कई करोड़पति।

दरअसल, इस लड़की का नाम मिकाइला उलमेर (Mikaila Ulmer) है. मिकाइला अभी 17 साल की हो चुकी हैं. जब वो 11 साल की थीं तब उन्होंने Lemonade (नींबू पानी) का बिजनेस शुरू किया और अपना खुद का Lemonade (नींबू पानी/पेय पदार्थ) ब्रांड बनाया.आगे चलकर उनके Lemonade का ब्रांड इतना पॉपुलर हुआ कि 2016 में सुपर मार्केट कंपनी Whole Foods Market ने मिकाइला के ब्रांड से एक डील की. इसके बदले मिकाइला को 85 करोड़ से अधिक रुपये मिले और वो एक झटके में करोड़पति बन गईं.

मिकाइला ने 2009 में अपने लैमनेड का बिजनेस शुरु किया था। इसमें वह नींबू के साथ धनिया, अलसी और शहद का भी इस्तेमाल करती है। ये फॉर्मूला मिकाइला ने अपनी पड़दादी से सीखा था जो कि 1940 से इसका इस्तेमाल कर रही थीं।मिकाइला का कहना है कि वह जब चार साल की थी तो उस वक्त मधुमक्ख्यिों ने उन्हें दो बार काट लिया था। इसके बाद मैं मधुमक्खियों से डरने लगी। हालांकि इसी के साथ मैंने मधुमक्खियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उनके बारे में पढऩा भी शुरु किया। यही वो वक्त था जब मिकाइला ने पड़दादी के लेमनेड को शहर के साथ मिलाकर एक नया पेय पदार्थ बनाने की सोची।

Next Story