Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp का नया अपडेट: अब Type किए बिना भेजें व्हाट्सऐप मैसेज, सीख लीजिए ये धांसू ट्रिक... जानिए

WhatsApp का नया अपडेट: अब Type किए बिना भेजें व्हाट्सऐप मैसेज, सीख लीजिए ये धांसू ट्रिक... जानिए
X

WhatsApp

By NPG News

नईदिल्ली I हम सभी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. अब आप व्हाट्सऐप बिना टाइप किए अपने कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप का नया धांसू अपडेट में आप बिना टाइप किए मैसेज को भेज सकते हैं। जानिए क्या है इस धांसू अपडेट का खास...

दरअसल, WhatsApp के पास भले ही वॉइस मैसेज फीचर है. लेकिन, इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके Android स्मार्टफोन के Google Assistant की जरुरत पड़ेगी. मैसजे भेजने के लिए आपको अपने Google Assistant या फिर वर्चुअल असिस्टेंट से WhatsApp मैसेज भेजने को कहना होगा. उसके बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगी, सारा काम Google Assistant ही आपके लिए कर देगा. इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपने Google Assistant को एक्टिवेट करना होगा. ध्यान में रखें की आपका Google Assistant आपकी आवाज पहचानता हो. आप इस ऐप को झट से खोलने के लिए इसे अपने होम स्क्रीन पर भी सेट कर सकते हैं. एक बार आपने इन सभी स्टेप्स को पार कर लिए ऑटो अब बारी आएगी बिना टाइप किये मैसजे भेजने की.

Step 1: अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant ऐप को खोल लें

Step 2: Google Assistant खुलते ही उसमे आपको एक माइक ब्लिंक करता हुआ दिखाई देगा. आपको सिर्फ "Send a WhatsApp Message to XXXXXX ( जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम)" वॉइस कमांड पर डालना है. ध्यान में रखें की आप जिसका भी नाम इनपुट पर डाल रहे हों आपने उनका नाम सही तरीके से सेव करके रखा है हो. अगर आपने गलत नाम या नंबर इनपुट में डाल दिया तो यह आपके लिए एक काफी बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है.

Step 3: इसके बाद आपका Google Assistant आपसे उस व्यक्ति को मैसेज करने की अनुमति लेगा. आपको सिर्फ अपना मैसेज बताना है जो आप आप भेजना चाहते हैं.

Step 4: इसके ठीक बाद Google Assistant आपको मैसेज सेंड करने से पहले टाइप करके दिखायेगा .

Step 5: Google Assistant इसके बाद आपसे टाइप किये हुए मैसेज को सेंड करने की अनुमति लेगा. आपको सिर्फ Okay कहना होगा और आपका मैसेज भेज दिया जाएगा.

Next Story