Begin typing your search above and press return to search.

WhatsApp News: सावधान! महिला शिक्षिका के खाते से ठगों ने उड़ाए 21 लाख रुपये, व्हाट्सएप के जरिए ऐसे लगाया चूना

WhatsApp News: सावधान! महिला शिक्षिका के खाते से ठगों ने उड़ाए 21 लाख रुपये, व्हाट्सएप के जरिए ऐसे लगाया चूना
X

WhatsApp

By NPG News

नईदिल्ली I व्हाट्सएप मैसेजिंग हमारी लाइफ में बहुत कुछ आसान कर दिया. इसकी मदद से किसी को इंस्टैंट मैसेज करना, कॉल करना और वीडियो कॉल करना आसान हो गया है. इसका इस्तेमाल लोगों के साथ फ्रॉड में भी खूब हो रहा है. ऑनलाइन हो चुकी लाइफस्टाइल में किसी के साथ फ्रॉड होना बहुत ही आसान हो गया है. महज एक व्हाट्सएपमैसेज की मदद से किसी के बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है. हैकर्स ऐसा कर भी रहे हैं. हाल में ही ऐसा एक मामला सामने आया है.

दरअसल, व्हाट्सएप मैसेज में आए एक लिंक पर क्लिक करने की वजह से एक टीचर के साइबर अपराधियों ने उनके अकाउंट से कुल 21 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. घटना सोमवार आंध्र प्रदेश की है. साइबर अपराधियों ने लिंक के जरिए टीचर का फोन हैक कर लिया और उनके अकाउंट्स से कई सारे ट्रांजेक्शन किए. जब उन्होंने बार-बार आ रहे ट्रांजेक्शन मैसेज के लिए बैंक से संपर्क किया, तो बैंक ने फ्रॉड की जानकारी दी. महिला टीचर का नाम वरलक्ष्मी बताया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है.

Next Story