
रायपुर 30 जुलाई 2022 I छत्तीसगढ़ के गरीब और मजदूर परिवार की बेटियों का भविष्य संवारने के लिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने ऐसी योजना लांच की है, जिससे उनकी पढ़ाई का रास्ता आसान हो गया है। इससे बेटियों का भविष्य भी संवर रहा है और परिवार को आने वाले समय में ये बेटियां आर्थिक और सामाजिक आधार भी देंगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से श्रमिक वर्ग के लाभ के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें से एक मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना है। योजनान्तर्गत आर्थिक रुप से कमजोर श्रमिक वर्ग, जिनकी बेटियां 18 वर्ष से 21वर्ष एवं 10 वी पास हो चुकी है, उन बेटियों के लिए यह योजना कॉलेज की पढ़ाई के राह आसान कर रही है, इसके अलावा इस योजाना से प्राप्त राशि का उपयोग बेटियों के पढ़ाई के साथ रोजगार एवं विवाह आदि में उपयोग किया जा सकता है। योजनान्तर्गत श्रमिक परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा। शासन द्वारा श्रमिक परिवारों के उन्नयन हेतु विशेष सहायता प्रदान कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता व सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराकर उन्हे बेहतर जीवन प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों ही मिलकर इस योजना का संचालन करते है। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप अपने ऑनलाइन माध्यम के जरिये अपने मोबाइल आदि से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते है।
26 जनवरी 2022 को शुरु हुई योजना
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना को 73 वें गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2022 के दिन शुरू करने का ऐलान किया गया। योजना के अंतर्गत राज्य में जितने भी श्रमिक परिवार की बेटियां हैं। उन्हें शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार व शादी में 20 हजार रुपए की आर्थिक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। सरकार 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता श्रमिकों के परिवार की दो बेटियों को प्रदान करती है। जो श्रमिक छत्तीसगढ़ भवन निर्माण व अन्य स्वनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में रजिस्टर्ड है उन्ही की बेटियों को इस योजना का लाभ मिलता है।
बेटियों को मिलती है आर्थिक वित्तीय सहायता
योजना का उद्देश्य राज्य के श्रमिक परिवार की बेटियों को उनकी बेहतर भविष्य के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक वित्तीय राशि प्रदान करेगी। जिससे वह चाहे अपनी पढाई पूरी कर सकती है या अपना व्यवसाय कर सकती है क्यूंकि राज्य में ऐसे कई श्रमिक है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसके चलते इनके परिवार की बेटियाँ ना ही पढाई कर पाती है ना ही कुछ स्वयं का रोजगार और पैसे ना होने के कारन ना ही उनकी शादी हो पाती है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया गया है।
योजना की पात्रता
जो भी आवेदक छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होगा वही इस योजना का आवेदन कर सकता है। श्रमिक की केवल 2 पुत्री ही इस वित्तीय राशि को प्राप्त कर सकती है। योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजयोजना का आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने बहुत आवश्यक है, जिससे वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से है। आधार कार्ड पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मूलनिवास प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाणपत्र, ईमेल आईडी और राशन कार्ड।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना 2022 का ऑनलाइन आवेदनअगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको श्रमिक पंजीकरण के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana apply online इसके बाद आपको आवेदन करें पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेंगे। आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे: आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को भरना है। इसके बाद आपको सबमिट बटन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसके बाद आपको होम पेज पर लॉगिन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के पश्चात आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन पर क्लिक कर लेना है। इस तरह से आप लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने के लिए श्रमिक पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप पंजीयन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना है और इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर भरना है। इसके बाद आपको फाइंड के दिए गए विकल्प पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करते ही स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आप देख पाएंगे।