Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सुयश अस्पताल में विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन

21 जून 2025 को सुयश अस्पताल में विश्व योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह आयोजन आरोग्य मंदिर के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ. विवेक भारतीया ने योग सत्र का नेतृत्व किया। इस अवसर पर सुयश अस्पताल के डायरेक्टर, कंसलटेंट, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं

CG News: सुयश अस्पताल में विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: 21 जून 2025 को सुयश अस्पताल में विश्व योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह आयोजन आरोग्य मंदिर के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ. विवेक भारतीया ने योग सत्र का नेतृत्व किया। इस अवसर पर सुयश अस्पताल के डायरेक्टर, कंसलटेंट, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के महत्व को समझना और उसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना था।

योग के लाभों की दी जानकारी

डॉ. विवेक भारतीया ने योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास करवाया और उनके लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है। उन्होंने सभी को यह प्रेरणा दी कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आज के समय की आवश्यकता है। योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने ध्यानपूर्वक अभ्यास किया और योग से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए। पूरे कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

सफल आयोजन के लिए डॉ. विवेक भारतीया का आभार

सयुश अस्पताल की यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि संस्थान अपने कर्मचारियों और समाज के समग्र स्वास्थ्य के प्रति गंभीर और संवेदनशील है। इस सफल आयोजन के लिए डॉ. विवेक भारतीया का विशेष आभार व्यक्त किया गया। सुयश अस्पताल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को और अधिक बल मिल सके।

Next Story