Begin typing your search above and press return to search.

सुशासन तिहार: ज़रूरतमंद लोगों को मिल रही फौरी मदद, समस्याओं का तत्काल हो रहा निराकरण, शासन-प्रशासन पर भरोसा हुआ मजबूत...

Sushasan Tihaar:

सुशासन तिहार: ज़रूरतमंद लोगों को मिल रही फौरी मदद, समस्याओं का तत्काल हो रहा निराकरण, शासन-प्रशासन पर भरोसा हुआ मजबूत...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आमजन तक सुशासन की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु प्रारंभ किए गए “सुशासन तिहार“ अभियान का सकारात्मक प्रभाव जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिल रहा है। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल जरूरतमंदों को सहायता मिल रही है, बल्कि उनके जीवन में स्थायी परिवर्तन भी आ रहा है।

शासन की योजनाओं का लाभ जब ज़मीनी स्तर तक पहुंचता है, तभी उसका असली उद्देश्य पूर्ण होता है। महासमुंद जिले के सिंघनपुर के टिकेश्वर सतनामी की कहानी इसका जीवंत उदाहरण है, जिन्हें मत्स्य विभाग की फुटकर मत्स्य विक्रय योजना के तहत आइसबॉक्स प्रदान किया गया। इस सहयोग ने उनके मछली व्यवसाय को नई दिशा दी और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। टिकेश्वर ने बताया कि मछली विक्रय के दौरान ताजगी बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन विभाग द्वारा प्रदत्त आइसबॉक्स से अब वे मछलियों को लंबे समय तक संरक्षित रख पाएंगे। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी, बल्कि उनके व्यवसाय में स्थायित्व भी आएगा।

टिकेश्वर बताते हैं, कि“पहले मछलियों को जल्दी बेचना पड़ता था, वरना खराब होने का डर रहता था। अब आइसबॉक्स की मदद से मैं मछलियों को दूर के बाजारों तक भी अच्छे हालत में बेच पाऊंगा। इससे मेरी आमदनी भी बढ़ेगी।

इसी प्रकार से ग्राम गोड़पाली की निवासी गंगाबाई निषाद ने मछली पकड़ने के लिए जाल प्रदान करने हेतु आवेदन किया था। उनके इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग द्वारा उन्हें “मत्स्यपालन प्रसार योजना“ के अंतर्गत मछली पकड़ने हेतु जाल उपलब्ध कराया गया। गंगाबाई निषाद लंबे समय से मछली पालन के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करती आ रही हैं। अब जाल प्राप्त होने से उन्हें अपनी आजीविका को और सुदृढ़ करने का अवसर मिला है। यह सहायता उनके लिए आर्थिक संबल बनेगी।

टिकेश्वर एवं गंगाबाई ने शासन और विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “सुशासन तिहार“ जैसे अभियान न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं, बल्कि आमजन को उनमें भागीदार बनाकर सशक्त भी करते हैं। मत्स्य विभाग का उद्देश्य भी यही है, गांवों में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।

सुशासन तिहार में प्रतिमा, वंदना और हेमंती के आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से विभागों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग को प्राप्त आवेदनों का निराकरण की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। जनपद पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ अधिक से अधिक मिले सके इसके लिए अविलंब आवेदनों का निराकरण कर उनके मांगों को पूरा किया जा रहा है। लोगों द्वारा मांग पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति अभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया है।

निराकरण की कड़ी में ग्राम पंचायत रूपसेरा के प्रतिमा तिर्की, सोनपुर के वंदना एक्का को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार झगरपुर के हेमंती मिंज को शौचालय एवं राशन कार्ड प्रदान किया गया है। आवेदक प्रतिमा तिर्की ने बताया कि उनके द्वारा सुशासन तिहार में आवेदन कर व्यक्तिगत शौचालय की मांग की गई थी। उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत के द्वारा स्वीकृति दी गई है। प्रतिमा ने बताया कि उन्होंने शौचालय निर्माण करना प्रारंभ कर दिए हैं। इसी प्रकार वंदना और हेमंती ने भी सुशासन तिहार में आवेदन देकर शौचालय और राशन कार्ड की मांग की थी। उनके आवेदनों का भी जनपद पंचायत के माध्यम से निराकरण कर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है और हेमंती को राशन कार्ड प्रदान किया गया है। अब हेमंती को हर माह राशन मिलेगा। इस प्रकार शासन की योजना का शीघ्रता से लाभ मिलने पर आवेदकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

सक्ती जिले में धनेश्वरी बाई को मिला नया राशन कार्ड

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम नया बाराद्वार मुक्ताराजा की निवासी धनेश्वरी बाई सूर्यवंशी को बड़ी राहत मिली है।

धनेश्वरी बाई ने राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था। प्रशासन ने उनके आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा कर, नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया। अब धनेश्वरी बाई भी सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

राशन कार्ड प्राप्त होने पर धनेश्वरी बाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से आर्थिक दिक्कतें होती थीं। अब सरकार की मदद से मुझे मेरा हक मिल गया है। सुशासन तिहार हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। अब मुझे और मेरे परिवार को हर महीने निःशुल्क राशन मिलेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक “सुशासन तिहार” मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना, योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समस्याओं का समाधान करना है। सुशासन तिहार के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे-दस्तावेजों का वितरण, शिकायतों का निपटारा, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, पेंशन योजनाओं का लाभ, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड जैसे हितग्राही कार्यक्रमों का त्वरित कार्यान्वयन।

प्रदेशभर में सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और शासन व्यवस्था में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित हो। जनता व शासन के बीच परस्पर संवाद स्थापित हो सके।

ज़रूरतमंद लोगों को फौरी मदद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार में ज़रूरतमंद लोगों को फौरी मदद मिल रही है, इससे ग्रामीणजन प्रसन्न हैं। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से मिले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नया राशनकार्ड, आधार पंजीयन, दिव्यांगजनों को पुर्नवास उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों के यहां शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी दी जा रही है।

जिला प्रशासन सुकमा की पहल पर सुकमा के शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में रहने वाली सुभद्रा ढाली को नया राशनकार्ड मिल गया है। सुशासन तिहार अंतर्गत उन्होंने नया राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था। ढाली ने नया राशनकार्ड मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अब पीडीएस दुकान से कम क़ीमत में खाद्यान्न मिल सकेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मेखावाया की हंसिका मरकाम का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीयन किया गया है।

जशपुर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत रूपसेरा की प्रतिमा तिर्की, सोनपुर की वंदना एक्का को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। प्रतिमा तिर्की ने बताया कि उनके द्वारा सुशासन तिहार में व्यक्तिगत शौचालय की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण प्रारंभ हो गया है। इसी प्रकार हेमंती मिंज के आवेदन पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। साथ ही उन्हें नया राशन कार्ड प्रदान किया गया है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मिर्चीद के किसान मनोज कुमार ने अपने खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए पम्प दिए जाने की मांग की थी। उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शाकम्भरी योजना के अंतर्गत उन्हें पंप उपलब्ध कराया गया है। मनोज कुमार ने कहा कि अब मेरे खेतों में आसानी से पानी पहुंचेगा और मैं अपनी खेती को और बेहतर कर सकूंगा।

महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत भोकलूडीह के दिव्यांग विरेन्द्र बरिहा को नई ट्रायसाइकिल मिल गई है। उन्होंने कहा कि ट्रायसाइकिल मेरे लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि यह उन्हें दैनिक आवागमन में सुविधा और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगी। जिला प्रशासन द्वारा आवेदनों पर की जा रही त्वरित कार्यवाही पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story